रेलवे कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में मजदूर संघ के विष्णुचौधरी 215 मतों से विजय रहे।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) द रेलवे कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड फुलेरा शाखा के चुनाव 18 सितंबर को एक संचालक पद के लिए रेलवे इंस्टिट्यूट के दो बूथ पर मतदान संपन्न हुआ था। जिनके परिणाम जयपुर रेलवे इंस्टिट्यूट में मतगणना के बाद घोषित किया गया।

फुलेरा बैंक शाखा में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के विष्णु कुमार चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एन डब्ल्यू आर ई यू के हमीर सिंह को 215 मतों से हराकर संचालक पद पर विजय घोषित किया,हालांकि फुलेरा की एक संचालक सीट पर 4 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे

जिनमे मजदूर संघ से विष्णु कुमार चौधरी को 579 मत, एम्पलाइज यूनियन से हमीर सिंह को 364 मत जबकि स्वतंत्र प्रत्याशी प्रेमचंद वर्मा को 335 मत मिले और फारूक मोहम्मद को मात्र 22 मतों पर संतोष करना पड़ा, फुलेरा रेलवे बैंक संचालक पद पर मजदूरसंघ के विष्णु चौधरी ने 215 मतों से इन चुनाव में भारी बहुमत से विजय हांसिल की।

विष्णु चौधरी के जीतने पर यूपीआर एमएस के मंडल मंत्री सौरभदीक्षित, मनीषशर्मा, सुनील यादव, दिनेश सुरोलिया, मुराद खान, भागचंदगुर्जर, गुलाबचंद, हरदयाल,जितेंद्र कुमावत, जगदीश कटारिया, मोतीलाल जाट, राजेश गुर्जर, सुशीलशर्मा,नरेश, वेद प्रकाश, अजय यादव, हीरालाल, शहरयारहुसैन, शिवकुमारतिवारी, कृष्ण गोपालजांगिड़, सहित सैकड़ो लोगो ने जीत की खुशी जताते हुए हार्दिक बधाई दी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer