रेलवे कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष बने राजेश वर्मा।


जोन महामंत्री मुकेशमाथुर, की रणनीति से एन डब्ल्यू आर ई यू का बना बोर्ड।
यूनियन के अहलावत एवं चतुर्वेदी ने जताया आभार।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
द रेलवे कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर संचालक मंडल के चुनाव में संपन्न होने के बाद परिणाम में यूनियन के जयपुर 5 में से 3 साथी विजयी, अजमेर में 3 में से 2 पर जीते इसी प्रकार कोटा में 2-2 बराबरी का रहा

यानी कुल 12 सीट में से 7 सीट पर एंप्लॉयज यूनियन विजय रहीं और एक बार फिर से यूनियन काबोर्ड बनने के लिए आज हुए मतदान में यूनियन के राजेश वर्मा को उपाध्यक्ष पद के लिए यूनियन की ओर से खड़ा किया गया उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मजदूर संघ के मुकेश को हराकर बैंक के उपाध्यक्ष पद पर अपना वर्चस्व कायम किया।

यह जोन महामंत्री मुकेश माथुर के संघर्ष और रणनीति का परिणाम है।भले ही परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहें परंतु फिर भी अच्छे रहें हैं आज जब गठबंधन का दोर चल रहा हो इसके लिए महामंत्री मुकेश माथुर , मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी व मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत ने प्रत्येक छोटे व बड़े कार्यकर्ता को बधाई का पात्र बताया है जो दिन रात मेहनत कर रहे थे हम सब मिलकर फिर से आगे बढ़ेंगे और यूनियन को मजबूती देने का काम करेंगे सभी को कोटि कोटि धन्यावाद ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer