बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा निकाली शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी यात्रा, सैकड़ों बाइक सवार हुए शामिल

रिपोर्टर– विमल पारीक

ऐंकर,,
कुचामनसिटी। शहर
में शुक्रवार को बजरंग दल की ओर से शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में बाइक सवार शामिल हुए। शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर शौर्य जागरण यात्रा के समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बजरंग दल के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। बजरंग दल के नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा परबतसर से कुचामन पहुंची थी। जिसके बाद शौर्य यात्रा की शुरुआत नारायणपूरा से होते हुए कुचामन महाविद्यालय, स्टेशन रोड़, पुरानी नगर पालिका ,लॉयन्स सर्किल पुराने रोडवेज बस स्टैंड पहुंची जहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।


शौर्य जागरण यात्रा के दौरान शहर में जगह जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री भगवान दास महाराज
विलसीदासजी की बगीची सन्त नारायणदासजी ने की।
इसी के साथ ही कार्यक्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को
बजरंग दल प्रांत संयोजक विक्रम कुमार व संत श्री भगवान दास महाराज ने भी संबोधित किया। मंच संचालक जेपी खण्डेलवाल ने किया। कार्यक्रम के समापन से पहले यहां करीब ढाई सौ लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान कुलदीप नागौर विभाग प्रचारक ,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष श्रीप्रकाश ,मंत्री गणेश कुमावत,
योगेश शर्मा बजरंग दल जिला संयोजक , नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद अनिल सिंह मेड़तिया , पूर्व चेयरमैन राधेश्याम गट्टानी ,गोविंदराम कुमावत ,सौरभ गौड़,
सोमिया सारडा, सौरभ गौड़, हर्ष महर्षि, अनंत तिवारी, मनीष शर्मा, नरेश भाटी, हर्षित अग्रवाल, अमित शर्मा, सागर कुमावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer