
रूण फखरूद्दीन खोखर
लगाए जा रहे हैं बैनर
रूण-डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह आज मुंडवा बाईपास पर होगा। इसी समारोह के तहत आसपास के गांवों में प्रभारी बनाकर कार्यकर्ताओं की टीमें पीले चावल, पंपलेट बांटकर, पोस्टर और बैनर लगा रही है ।

गांव रूण के कार्यक्रम प्रभारी संपत और धर्माराम देपन ने बताया पिछले एक सप्ताह से प्रबंध कार्यकारिणी की बनाई हुई टीमें सर्व धर्म, सर्व समाज से इस समारोह में भाग लेने की अपील करते हुए पीले चावल बांट रही है।
गौरतलब है कि आज रविवार को अंबेडकर पार्क मुंडवा बाईपास में भारत रत्न, सिंबल ऑफ नॉलेज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अष्टधातु निर्मित 11 फीट ऊंचाई की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर रविप्रकाश मेहरड़ा पुलिस महानिदेशक राजस्थान और अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष होगें और कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका मुंडवा की अध्यक्षा अलका कंदोई करेगी। गांव रूण में पोस्टर विमोचन के दौरान पूर्व सरपंच सुखराम बटेसर, राजूराम देपन, सैयद ताज मोहम्मद, भारूराम मेघवाल, जोराराम सहित काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Author: Aapno City News







