सोहनगढ़ , दौलपुरा, मदारिया व आंजना में 45 करोड़ के विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण

Kkgwal nathdwara

देवगढ़ में पहली बार हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्य: विधायक सुदर्शन सिंह रावत

नाथद्वारा राजसमन्द जिले के भीम देवगढ़ उपखण्ड की सोहानगढ़ , दौलपुरा, मदारिया व आंजना ग्राम पंचायत में रविवार को विभिन्न विकास कार्यो की जमकर बौछार हुई। विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने रविवार को सोहानगढ़ , दौलपुरा, मदारिया व आंजना पंचायत के विभिन्न गॉव ढाणी व मगरों में 45 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

ग्राम पंचायत सोहानगढ़ , दौलपुरा, मदारिया व आंजना द्वारा आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने कहा कि आज भीम देवगढ़ विधानसभा की सड़के बिजली पानी सरकारी स्कूले खेल मैदान चिकित्सालय आदि की जो बदली बदली तस्वीर नजर आ रही हैं। इसके पीछे आप सबका मिला मुझे सम्बल तो है ही परन्तु हमारी कठोर मेहनत भी है। हमनें किसी भी स्तर पर आपकी पैरवी करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

आपके हक अधिकारों की लड़ाई बड़ी शिद्दत से लड़ी है। विधायक रावत नेभैरूखेडा में सामुदायिक हथाई व कबूतरखाना, नवीनीकरण कार्य सम्पर्क सडक मदारिया किमि. 0/0 से 1/400 35 लाख, मालियो का वास में शमशानघाट में सराय, भैरागुडा से हदवा का वास तक सडक निर्माण कार्य 70 लाख, मालियो का वास में रामदेव मंदिर के पास सराय, उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदारिया में क्रमोन्नत, घोडा तलाई से सेण्डमाता जी तक डामर सडक निर्माण कार्य 90 लाख, हीराखेडा गांव के बीच में सामुदायिक हथाई व कबूतरखाना, बाघाखेडा सम्पर्क सडक से बारवालो का खेडा तक डामर सडक निर्माण कार्य 38 लाख, महात्मा गांधी विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में 2 कक्षा कक्ष निर्माण, ग्राम मदारिया में शमशानघाट में सराय, ग्राम बरवालें का खेडा में कुंआ उच्च जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन कार्य, घोडा तलाई उपरला बाडिया में सामुदायिक हथाई व कबूतरखाना, ग्राम बाघाखेडा में कुंआ, उच्च जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन कार्य, बरवालो का खेडा में सामुदायिक भवन, मदारिया में ग्राम सेवा सहकारी समिती मदारिया में सार्वजनिक शौचालय व चारदीवारी, डी.एम.एफ.टी. योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्य सैड माता वनपथ एवं जल सरंक्षण कार्य, ग्राम वेणा खेडा ओडा में सामुदायिक हथाई व कबूतरखाना, हदवा का वास में गुर्जरो के भोजाजी के सामने सराय, मालियो का वास में माली समाज के नोहरे के पास सराय, हदवा का वास में आवरी माता के पास सराय, ग्राम मदारिया में शीतलामाता जी के स्थान, रामदेवजी मंदिर व दशामाता के स्थान के पास आर.सीसी छत डलवाकर कबूतरखाना बनवाने का कार्य, ग्राम मालियो का वास में सामुदायिक हथाई व कबूतरखाना, रा.उ.मा.वि. मदारिया में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष मय बरामदा, बागा खेडा में नहरो के नवीनीकरण कार्य 20 लाख, ग्राम भैराखेडा में कुआं उच्च जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन कार्य, ग्राम हीराखेडा में कुआं गहरीकरण उच्च जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन कार्य, नवनिर्मित कार्यालय व गौदम निर्माण,सोपरी चैराहा से भंवरिया होते हुए चौड़ा तक डामर सडक निर्माण कार्य 100 लाख, पितामपुरा से सालियो का खेडा तक डामर सडक निर्माण कार्य 141 लाख, घाटी से कुराछो का खेडा तक डामर सडक निर्माण कार्य 60 लाख, नवीनीकरण कार्य कुआथल से सालियो का खेडा वाया बगतपुरा 90 लाख, आंजना शमशानघाट रास्ते के पास सराय निर्माण कार्य, सालिया का खेडा महादेव मंदिर के पास सराय निर्माण कार्य, आंजना सबरीमाता मंदिर के पास सराय निर्माण कार्य, घाटी सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, जेमाखेडा देवनारायण मंदिर के पास निर्माण कार्य, आंजना कालका मंदिर के पास सराय निर्माण कार्य, आंजना सरस्वती मंदिर के पास सराय निर्माण कार्य, आंजना शमशानघाट सराय निर्माण कार्य, आंजना विद्यालय के पास सराय निर्माण कार्य, ग्राम जेमाखेडा में कुआं भूतल जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन कार्य, नवनिर्मित कार्यालय गौदाम निर्माण कार्य का शिलान्याश एवं लोकार्पण किया

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer