गणेश महोत्सव में जी.एस.पी. गुलाब सायर प्रेम शिक्षण संस्थान के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने नृत्य की दी प्रस्तुतियां

मेड़ता सिटी | शहर के जोधपुर रोड़ पर स्थित चौमुखा महादेव मंदिर परिसर में गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में मंगलवार से शुरू हुए 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जीएसपी, गुलाब सायर प्रेम शिक्षण संस्थान के बालक बालिकाओं ने प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के . गणेश वंदना, श्रीकृष्णा लीला, श्री विष्णु अवतार, श्रीराम लक्ष्मण जानकी,.खाटू श्याम जी कथा, शहीदों की झांकी,. शिव गंगा शिव झटा में उतरी गंगा में धरती पर लेकर आए तपस्वी राजा भागीरथ,. अर्थनारेश्वर भगवान शिव और पार्वती एक ही रूप में अवतार, महाकाल उज्जेन सरकार, महाकाली दरबार, माता वैष्णवी और भैरवनाथ, माता पिता बड़ी मुश्किल से अपनी ओलाद को लालन पालन पोषण पढ़ा लिखा कर बड़ा करना शादी करना बागवान की कहानी जीएसपी,गुलाब सायर प्रेम शिक्षण संस्थान स्कूल स्टाप परिवार, निर्देशक निर्देशक गणपतसिंह पिड़ियार, सह निर्देशक प्रिंसिपल कोमल कंवर पीड़ियार पीटीआई विश्वजीतसिंह पिड़ियार संगीत नृत्य प्रस्तुत पूजा कंवर कोमल कंवर पिड़ियार, रेखा कंवर बडगूजर, पूनम कंवर चौहान, कृष्णा सांखला माली, कुसुम सांखला माली, बिंदु कंवर टाक स्नेहा गहलोत राकेश चौधरी गणेश महोत्सव सरक्षक पुखराज टाक धर्मीचंद सोनी अध्यक्ष छोटूलाल गहलोत, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल नागेलाव सोनी गंगाराम भाटी महामंत्री सचिव नरेंद्र लाहोटी सहसचिव मुक्तिलाल नागौरा नरेन्द्र भाटी कैलाश सांखला रामेश्वर घांची पवन आचार्य कैलाश दायमा ताराचन्द कच्छावा सत्यनारायण सिखवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गुलाब सायर प्रेम शिक्षण संस्थान विद्यालय के छात्राओं ने सहित अन्य सदस्यों ने गीतों की धुनों पर नृत्य कर शानदार प्रस्तुति दी। मंच संचालन अरूण सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर उपस्थित थे |

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer