फसल कटाई प्रयोग व गिरदावरी कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश
(जुगल दायमा )
हसोर ।नागौर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने भेरुन्दा क्षेत्र के ढाणीपुरा ग्राम में में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया । इस दौरान जिला कलेक्टर ने ग्राम ढाणीपुरा के खसरा संख्या 236 के खाता संख्या 54 की किसान गिरदावरी एप्लिकेशन द्वारा किये जा रहे ऑनलाइन गिरदावरी का सत्यापन किया।
जिला कलेक्टर ने किसान गिरदावरी एप्लिकेशन के बारे में काश्तकारों को अधिक से अधिक जागरूक करने तथा फसल कटाई प्रयोग व गिरदावरी कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने भैरुन्दा पंचायत समिति के निर्माणाधीन भवन व उप तहसील भवन का निरीक्षण किया।
उसके बाद जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बूथ संख्या 197 का निरीक्षण किया और विधान सभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर स्वीप गतिविधियों के संचालन व मतदाता सूची में नाम जोड़ने संबंधी दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान उपखंड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा रियाबड़ी तहसीलदार, नायब तहसीलदार भैरुन्दा, भू निरीक्षक , पटवारी जोराराम व समस्त राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।