
पेड लगाकर मनाया जन्मदिन
लोकपाल भण्डारी
स्थानीय संतोष आदर्श विद्या मंदिर के निदेशक श्यामसुंदर रूणवाल ने अपने जन्मदिन पर एक सो एक पेड लगाकर समाज और छात्रों में एक प्रेरणादायक पहल की है।बालकों को सम्बोधित करते हुए रुणवाल ने कहा की प्रकृति के साथ छेडछाड करने से मानव जीवन पर गहरा असर पडता है।हम भारतीय लोग सदैव प्रकृति प्रेमी रहे है।

हमारे यहां पेड के लिए अपना जीवन देने वाले लोग भी हुए है हमें उनसें प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक पेड लगाने चाहिए।आज के भौतिक युग में पर्यावरण का संतुलन होना जरूरी है।उन्होंने सभी छात्रों को अपने घर में शुभ कार्य पर कम से कम एक पेड तो अवश्य लगाने का आह्वान किया।इस अवसर पर बाबा रामदेव, और तेजाजी महाराज के जीवन पर भी उन्होंने प्रेरक प्रसंग बालकों को सुनायें तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने को बताया समाज में अच्छे कार्य करने के लिए स्वयं से पहल करने के लिए कहा।अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने का आव्हान किया।कार्यक्रम का संचालन पं.दिलीप कुमार औझा ने किया। सभी स्टाफ एवं छात्रों ने रूणवाल को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।


Author: Aapno City News







