चुनाव आयोग के निर्देश पर मीडिया एवं राजनीतिक दल प्रभारी की बुलाई थी बैठक
एसडीएम की बेरुखी से नाराज हुए मीडियाकर्मी
चुनाव आयोग के निर्देश पर मेड़ता उपखंड अधिकारी द्वारा मेड़ता विधान सभा क्षेत्र के मीडियाकर्मियों एवं राजनैतिक दल प्रभारियों की बैठक का आयोजन उपखंड कार्यालय परिसर में किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जारी होने वाली आदर्श आचार संहिता की जानकारी देने एवं आदर्श आचार संहिता नियमों की पालन करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में मीडिया कर्मियों द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं स्विप कार्यक्रम की योजना पर पूछे जा रहे सवालों का जवाब दिए बगैर ही एसडीएम अर्चना चौधरी उठ कर चली गई। एसडीएम के इस रवैयै से मीडिया कर्मी नाराज हो गए। गौतम बात है कि उपखंड अधिकारी ने मीडिया कर्मियों को आदर्श आचार संहिता के उलंघन की खबरों को प्रकाशित करने से पूर्व एसडीएम कार्यालय को सूचना देने की बात कहकर मीडिया पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया। एसडीम के मीडिया के प्रति इस रवैयै से मीडिया कर्मी नाराज नजर आए।