ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

धर्म नगरी नाथद्वारा में शिक्षा के क्षेत्र में विकास का एक अध्याय ओर जुड़ा।

K k gwalji nathdwara

सड़क, पानी, बिजली , जिला चिकित्सा भवन, निर्माण के साथ ही सेकेंडरी, हायर सेकेण्डरी

कॉलेज माडल स्कूल भवन निर्माण में विकास पुरुष ने नाथद्वारा से निभाया एक और वादा

नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में आज सबसे पुरानी स्कूल बिल्डिंग श्री गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा को गिराकर पुनः निमार्ण कर अत्याधुनिक साधन सुविधाओं से युक्त नवीनतम भवन का लोकार्पण आदरणीय राज्यपाल कलराज मिश्र जी के सानिध्य और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना जी, मिराज ग्रुप के मदन पालीवाल जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस से पूर्व राज्यपाल कल राज मिश्र अपने काफिले के साथ प्रभु श्रीनाथ जी मन्दिर पहुचे जहा पर मन्दिर के प्रशासनिक अधिकारियों सहित श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, स्थानीय विधायक व विधान सभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी द्वारा मोती महल प्रागण में अगवानी की गई साथ ही यहा से राज्यपाल का काफिला ने श्रीनाथजी के दर्शन किए साथ ही प्रदेश के खुश हाल की कामना की तत प्सचात राज्यपाल ने लालन प्रभू (नवनीत प्रियाजी) के दर्शन किए साथ ही महाप्रभू की की बैठक में मन्दिर परंपरा अनुसार राज्यपाल कल राज मिश्र, स्थानीय विधायक व विधान सभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी, उदय लाल आंजना, बीड़ी कल्ला का इकलाई, रजाई ओढ़ कर प्रसाद प्रदान कर समाधान किया गया , साथ ही ठाकुरजी के राज भोग दर्शन के पश्चात राज्यपाल पाल कल राज मिश्र डा सी पी जोशी उदय लाल आंजना, बीड़ी कल्ला का काफिला फोज मोहल्ला स्थित नव निर्मित राजकीय गोवर्धन उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुचा जहा पर मन्दिर मंडल के पंड्या परेस नागर ने विधि विधान से पूजा अर्चना करी गई

साथ ही, अथितियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर नव निर्मित विद्यालय का लोकार्पण किया गया साथ ही इस अवसर पर स्थानीय विधायक व विधान सभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने बताया कि इस शुभ अवसर पर मेरी अनुशंषा के मद्देनजर अंग्रेजी साहित्य और संगीत विषय की स्वीकृति प्रदान करने के लिए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जी का सहृदय आभार प्रकट करता हूँ। साथ ही कोरोना ने जिस तरह लोगों को डिजिटल दुनिया का नया मार्ग दिखाया है, उसको ध्यान में रखते हुए मैंने डिजिटल और इंग्लिश मीडियम एजुकेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंग्लिश स्पोकन लैब के लिए 50 लाख रुपए की राशि की घोषणा की। इस अवसर पर काग्रेस कमेटी के पूर्व राजसमन्द जिला अध्यक्ष देवकी नन्दन गुर्जर, मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकरी जितेंद्र ओझा,नाथद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, मिराज ग्रुप के सी एम डी मदन पालीवाल, उप खंड अधिकारी, सहित सैकड़ों की तादात में स्थानीय लोग मोजूद रहे, मंच संचालक ने
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनता जनार्दन का हार्दिक आभार।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer