ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

घाची समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का हुआ विमोचन

आज घांची समाज मेड़ता सिटी के श्री घांची युवा सेवा संस्थान के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए प्रथम पूज्य गजानंद जी महाराज को निमंत्रण दिया गया जिसमें पंडित मनोज दाधीच एवम् गोविंद प्रसाद दाधीच के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात बाबा रामदेव मंदिर परिसर में किशन देव जी महाराज की छतरी के महंत संत श्री हरिनारायण जी महाराज एवं देवल धाम के संत श्री रमन राम जी महाराज के सानिध्य में समस्त घांची समाज के प्रभुत्व जन नागरिकों के द्वारा तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया

आगामी 14 फरवरी 2024 को घांची समाज छात्रावास मेड़ता सिटी में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष विनोद भाटी, सह सचिव सीताराम भाटी,उपाध्यक्ष मंगलाराम बोराणा,दामोदर भाटी, हुकमाराम भाटी, विशाल बोराणा सहकोषाध्यक्ष ललित बोराणा पूर्व अध्यक्ष नवरत्न पंवार,अशोक भाटी,भीकाराम बोराणा सीताराम भाटी बाबूलाल भाटी रामकुमार बोराणा लिखमाराम बोराणा रामेश्वर बोराणा,मुकेश गहलोत, गरीब राम बोराणा सीताराम बोराणा पूर्व पार्षद श्यामलाल बोराणा प्रेम सुख बोराणा दीपक बोराणा कैलाश गहलोत सीताराम बोराणा एबीवीपी नगर मंत्री नवीन बोराणा सुनील भाटी मनोहर बोराणा प्रकाश बोराणा महेंद्र बोराणा इत्यादि उपस्थित रहे

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer