स्वाद्दडी, पारडी व कालेसरिया में 38 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

Kkgwal nathdwara

आजादी के बाद भीम देवगढ़ में ईतने विकास कार्य पहली बार हुए: विधायक सुदर्शन सिंह रावत

नाथद्वारा राजसमन्द जिले के भीम देवगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत स्वादडी, पारडी, कालेसरिया में बुधवार को विभिन्न विकास कार्यो की जमकर बौछार हुई । विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने बुधवार को स्वाद्दडी, पारडी, कालेसरिया पंचायत के विभिन्न गॉव ढाणी व मगरों में करोड़ों के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया ।

ग्राम पंचायत स्वादडी, पारडी, कालेसरिया द्वारा आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने कहा कि आज भीम देवगढ़ विधानसभा की सड़के बिजली पानी सरकारी स्कूले खेल मैदान चिकित्सालय आदि की जो बदली बदली तस्वीर नजर आ रही हैं। इसके पीछे आप सबका मिला मुझे सम्बल तो है ही परन्तु हमारी कठोर मेहनत भी है। हमनें किसी भी स्तर पर आपकी पैरवी करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। आपके हक अधिकारों की लड़ाई बड़ी शिद्दत से लड़ी है। विधायक रावत ने ग्राम माण्डावाडा में कुआं निर्माण एवं पाईप लाईन का कार्य, ग्राम सरवानिया में कुंआ निर्माण एवं पाईप लाईन का कार्य, स्वादडी में चारडा मुख्य गाव से स्कूल होते हुए रेगर बस्ती तक डामर सडक निर्माण कार्य 40 लाख, नवीनीकरण कार्य देवगढ से सामरनाका वाया बीड देवगढ किमी. 6/750 से 9/750 45 लाख, दोलजी का खेडा सम्पर्क सडक से तलवाडा बस्ती तक डामर सडक निर्माण कार्य, देवगढ से किशपुरा तक डामर सडक निर्माण कार्य 45 लाख, चितरडाई चैराहा से सरवाणिया होते हुए ओडवा सिमार तक डामर सडक निर्माण कार्य 120 लाख, ग्राम रघुनाथपुरा एवं चारडा में खुला कुआ,

उच्च जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन का कार्य 109.12 लाख, ग्राम किशनपुरा में खुला कुआं, उच्च जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन का कार्य 76.20 लाख, राजीव गांधी मिनी स्टेडियम स्वादडी में बैठक दर्शक दीर्घा, रनिंग ट्रेक, खो-खो, कबडडी, बालीबाल, चारदीवारी व मैदान का समतलीकरण का निर्माण 80 लाख, भैरूजी के मंदिर के पास सराय निर्माण मांडावाडा, तलाब का बाडिया मे चबुतरा निर्माण व बस स्टेण्ड पर टंकी निर्माण, रेगर बस्ती के पास सामुदायिक भवन मांडावाडा, सरवाणिया ग्राम मे स्कूल की अपूर्ण चारदीवारी पूर्ण करवाना टंकी निर्माण व पाइप लाइन, स्वादडी श्मशानघाट मे सराय निर्माण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वादडी दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं तीन लैब निर्माण कार्य, माताजी मंदिर के पास सराय निर्माण रघुनाथपुरा, बायण मंदिर के पास सराय निर्माण कार्य, ओडा से भील बस्ती तक सीसी ब्लॉक रोड कार्य व करडा का नाडा में सीसी ब्लॉक रोड कार्य, तलवाडा ग्राम में कुआं, टंकी व पाईप लाइन, समस्त जोगेला ग्राम में सीसी रोड कार्य, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भूण्डवास, धामणिया में कुआं, टंकी व पाइप लाइन (SFC) समस्त ग्राम में सीसी रोड व स्कूल में सीसी चौक (SFC), भैरूजी मंदिर के पास सराय निर्माण रघुनाथपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वादडी की चारदीवारी निर्माण कार्य, तलवाडा ग्राम में सीसी ब्लॉक रोड निर्माण कार्य, नरासिंह के घर से भैरूसिंह के घर तक सीसी ब्लॉक रोड कार्य, मैन रोड से छोटी स्वादडी कुलता का खेत तक सीसी व ब्लॉक रोड, रेबारियो की ढाणी में सीसी रोड व बाबूलाल की दूकान से बिजन सिंह के घर तक सीसी रोड निर्माण, चितरडाई में नया कुआं, टंकी व पाइपलाइन कार्य, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य कुआं गहराईकरण, टंकी व पाइपलाईन कार्य, भूण्डवास में विद्यालय की छत मरम्म्त खेल मैदान की चारदीवारी कार्य, दोनो श्मशानघाट में सीसी ब्लॉक रोड निर्माण, देवजी मंदिर के पास सराय निर्माण कार्य, थोरमाला में सीसी ब्लॉक रोड व आंगनबाडी से भैरूसिंह के घर तक रोड, नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सालरमाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वादडी में तीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, स्कूल के पास सराय निर्माण किशनपुरा, ग्राम पंचायत पारडी में आयोजित शिलान्यास व लोकार्पण, पारडी से बन्जारिया तक डामर सड निर्माण कार्य, डांगडी भूरवाडा से कवास का गुडा डामर सडक निर्माण कार्य 120 लाख, राजीव गांधी मिनी स्टेडियम पारडी में रनिंग ट्रेक, खो-खो, कबडडी, वालीवाल, चारदीवारीह व मैदान का समतलरीकरण का निर्माण, अंबाजी का खेड़ा से भारत सिंह जी का खेड़ा वाया तक डामर सडक निर्माण कार्य 189 लाख. ग्राम पारडी में खुला कुआं उच्च जलाशय निर्माण एवं पाइपलाइन का कार्य 90, ग्राम पानिया मंड खुला कुआं निर्माण में पाइप लाइन का कार्य, ग्राम नांदवा और कवास का गुड़ा में खुले हुए उच्च जलाशय निर्माण एवं पाइपलाइन का कार्य 100 लाख, ग्राम बंजारिया में खुला कुआं निर्माण में पाइप लाइन का कार्य, ग्राम कोटडा में खुला हुआ उच्च जलाशय से निर्माण में पाइप लाइन का कार्य 85 लाख, शमशान घाट टीन शेड चार दिवारी निर्माण कार्य कवास का गुड़ा, विद्युत कनेक्शन में संपूर्ण ग्राम में रोड लाईट पारडी, डामर सडक से जेठू गुर्जर के मकान होते हुए देनारायण मंदिर तक सीसी ब्लॉक रोड मय नाली निर्माण पानिया, हनुमान मंदिर के पास सराय निर्माण कार्य बणजारिया, खेडा देवी माता जी मंदिर के पास सराय निर्माण डांगडी, कल्लाजी मंदिर के पास सराय निर्माण कोटडा, डीडवाना सड़क से भेरूलाल ब्राह्मण के घर के आसपास की गली में सीसी रोड में न निर्माण पारडी, डांगडी ग्राम से श्मशान घाट तक सीसी ब्लॉक रोड में मय नाली निर्माण डांगडी, पाइपलाइन विस्तार कार्य भारत सिंह जी का गुड़ा, भूरवाड़ा में सीसी रोड में नाली निर्माण भूरवाड़ा, गुलाब रेगर के मकान से डामर सडक तक सीसी रोड पारडी, श्मशान घाट में टीन शेड में टंकी निर्माण भारत सिंह जी का गुड़ा, श्मशान घाट निर्माण में अन्य कार्य डांगडी, शमशान घाट में सराय निर्माण कार्य भूरवाड़ा, हमीर गुर्जर के मकान से मेंन चौक होते हुए देवी सिंह के मकान तक सीसी ब्लॉक मय रोड में नाली निर्माण भूरवाड़ा, आंगनबाड़ी से नारायण सालवी के मकान तक सीसी सड़क में नाली निर्माण कार्य नंदवा, पारडी में देवनारायण मंदिर के पास सराय निर्माण पारडी, ग्राम पारडी में भोपा जी के मोहल्ले में सीसी ब्लॉक रोड निर्माण पारडी, आंगनबाड़ी से मोहन वन के मकान होते हुए रमेश वन के मकान तक सीसी ब्लॉक रोड में मय नाली निर्माण नांदवा, पारडी में रोड से शमशान घाट तक सीसी रोड में नाली निर्माण पारडी, बस्ती पानिया में सीसी रोड में नाली निर्माण पानिया, मेंन रोड से अस्पताल तक सीसी रोड निर्माण भारत सिंह जी का गुड़ा, पारडी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण पारडी, ग्राम पारडी से देवनारायण मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य पारडी, हनुमान जी मंदिर के पास सराय निर्माण कार्य पानिया, ग्राम भुरवाड़ा में नया कुआ खुदवान भुरवाड़ा, शमशान घाट में सराय निर्माण कार्य पारडी, देवनारायण मंदिर के पास सारी निर्माण कुवास का गुड़ा, कुएं पर विद्युत कनेक्शन में मोटर स्थापना डांगडी, तालाब से देवनारायण मंदिर तक सीसी रोड में नाली निर्माण पानिया, भारत सिंह का गुड़ा में माधुवन के मकान से हॉस्पिटल होते हुए मुख्य सड़क तक सीसी ब्लॉक रोड में मय नाली निर्माण, आईटी सेंटर चौक में पेवर ब्लॉक निर्माण पारडी चारभुजा मंदिर के पास सारी निर्माण कार्य भुरवाड़ा, ग्राम पंचायत नीमझर में लोकार्पण व उद्घाटन हनुमानजी मंदिर से देवनारायण व चारभुजा मंदिर होते हुए प्रकाशचन्द्र पोरवाड के मकान की ओर सीसी रोड मय नाली निर्माण, ग्राम कुवारिया में कुआ गहरीकरण एवं पाईप लाइन का कार्य, रा.प्रा.वि. मटुनिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, उपस्वास्थ्य केन्द्र कालेसरिया में जननी सुरक्षा वार्ड का निर्माण, रा.उ.मा.वि. कालेसरिया की चारदीवारी निर्माण, गाम कालेसरिया में कुआं, उच्च जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन का कार्य 114.36 लाख, नवीनीकरण कार्य सम्पर्क सडक कालेसरिया किमी. 0/0 से 2/200 33 लाख, पंचायत भवन से रामचन्द्र खटीक के मकान होते हुए भील बस्ती की ओर सीसी रोड मय नाली निर्माण, लक्ष्मण रावल के मकान से रतनजी खेड के मकान होते हुए सोहन सालीव के मकान की ओर नाला निर्माण, उपस्वास्थ्य केन्द्र कालेसरिया की चारदीवारी व मरम्मत कार्य, कालेसरिया श्मशानघाट में सराय निर्माण कार्य, ग्राम झाकरा में पाईप लाईन का कार्य, रा.उ.मा.वि. कालेसरिया में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, शम्भुलाल हेरवाड के मकान से पंचायत भवन होते हुए भील बस्ती की ओर सीसी ब्लॉक रोड मय नाली निर्माण, उपस्वास्थ्य केन्द्र कालेसरिया में जननी सुरक्षा वार्ड 2 का निर्माण, पुनियाना से मालजी का खेडा स्कूल मैदान तक डामर सडक निर्माण कार्य 70 लाख, कालेसरिया खुमानपुरा वाया शंकरपुरा सडक तक डामर सडक निर्माण कार्य 1.25 लाख, देवपुरा से कुवारिया तक डामर सडक निर्माण कार्य 195 लाख, पशु चिकित्सालय से भीलो की कॉलोनी की ओर सीसी रोड मय नाली निर्माण, 20 रा.उ.मा.वि.कालेसरिया मे अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, रावो की हथाई से रासन दुकान होते हुए सुवा रावल के मकान तक सीसी रोड मय नाली निर्माण, कालेसरिया देवनारायण मंदिर के पास सराय निर्माण कार्य, छोगा प्रजापत व जीवनराय के मकान से रासन की दुकान होते हुए भील बस्ती की ओर नाला निर्माण, प्रेम खटीक के मकान से रावो की हथाई की ओर सीसी रोड मय नाली निर्माण, रा.प्रा.वि. कालेसरिया से पानी की टंकी व पानी की टंकी से रेगर बस्तीब इन्द्र कॉलोनी की ओर पाईप लाईन कार्य, राजीव गांधी मिनी स्टेडियम कालेसरिया में बैठक दर्शक दीर्घा रनिंग ट्रेक, खो-खो, कबडडी, बालीबाल, चारदीवारी व मैदान का समतलीकरण का निर्माण 80 लाख, ग्राम नीमझर में कुआ उच्च जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन का कार्य 97.53 लाख, ग्राम नीमझर चारभुजा मंदिर के पास सराय निर्माण, ग्राम नीमझर में दरवाजे पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, रावतो का बाडिया मोरिया मंगरी सामुदायिक भवन परिसर में मिटटी भराई वॉल व चारदीवारी निर्माण, नीमझर सिंचाई परियोजना के पुनर्वास कार्य 300.10 लाख, ग्राम नीमझर मे रामदेव व शीतलामाता मंदिर के पास सराय निर्माण, ग्राम नीमझर में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण, महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय नीमझर ग्रा मपं. कालेसरिया ब्लॉक -देवगढ, उपस्वास्थ्य केन्द्र नीमझर ग्रा.पं. कालेसरिया ब्लॉक देवगढ (राज.), डाबली नीमझर से मुख्य गांव की ओर ब्लॉक सीसी सडक मय नाली निर्माण आदि विकास कार्यो का लोकार्पण व नवीन स्वीकृत कार्यो का शिलान्यास किया ।






Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer