शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर हुआ रैली का आयोजन
(जुगल दायमा)भेरुन्दा
ग्राम लुनियास एवं थाटा में शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस धूमधाम और श्रद्धा-भावना से मनाया गया। इस मौके पर भगत सिंह की तस्वीर वाला केक भी काटा गया तथा युवाओं ने रैली भी निकाली। इस मौके पर प्रधान जसवंत सिंह थाटा ने कहा कि आज हमें शहीद भगत सिंह जी के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धंस चुकी है, जिसे बाहर निकालना बहुत जरूरी है।।शहीद भगत सिंह ने देश के लिए जो सपने देखे थे वह आज पूरे नहीं हो रहे। युवा बेरोजगारी की मार झेल कर नशे का रास्ता अपना रहे हैं, जिन्हें जागरूक होने की आवश्यकता है। युवा देश की तरक्की में अपना बढ़चढ़ कर योगदान डाले। उन्होंने युवाओं को एक प्लेटफार्म पर खड़े होने की अपील की ताकि हम भगत सिंह के सपनों को पूरा कर सके। इस अवसर पर लोकेश गोदारा, करण सिंह, शंकर सिंह, श्रवण मेघवाल, जितेंद्र, परसराम गांधी, संजय गांधी, बलवीर सिंह, किशन टेलर, दीपक गोदारा, मुकेश भण्डार, कुलदीप सिंह, नंदू मेघवाल सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।