स्वच्छ भारत मिशन के तहत आमजन को किया जागरूक

(बाबूलाल सैनी) पादूकलां । स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को पंचायत प्रशासन के द्वारा कस्बे के राजीव आईटी सेवाकेंद्र व सदर बाजार एवं मुख्य चौक में सफाई करके आम जन को स्वच्छता का संदेश दिया।

सदर बाजार एवं ग्राम के मुख्य चौक में सफाई करके आम जन को स्वच्छता का संदेश दिया।सरपंच रामप्यारी देवी फड़ौदा ने कहा कि कस्बे को स्वच्छ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने के लिए आम जन को इस कार्यक्रम का हिस्सेदार बनना पड़ेगा। सरपंच प्रतिनिधि शिवजीराम फडौदा ने कहा कि कस्बे को स्वच्छ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने के लिए आम जन को इस कार्यक्रम का हिस्सेदार बनना पड़ेगा।

उपसरपंच हरीश सोनी ने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता को लेकर हमेशा जागरूक रहने की बात कही। इस मौके पर उपसरपंच हरीश सोनी ग्राम विकास अधिकारी रमेश मीणा वार्ड पंच रामस्वरूप माली, प्रतिनिधि छोटु लोहार बाबुराम,दिनेश सोनी,झुमरलाल सैन,दिनेश सैन,कैलाश हरिजन,राजेंद्र सांड,शिवशंकर लखारा,विमलआंचलिया, हाजी मुख्तियारस्या,सुरेश वैष्णव सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,राजीविका समूह कार्यकर्ता संतोष सोनी सहित कई समाजसेवी लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं सथाना कलां ग्राम पंचायत के सरपंच रजीया बानु ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता को लेकर हमेशा जागरूक रहने की बात कही।अरनियाला सरपंच शांति देवी डिडेल कोड सरपंच दौलतराम के द्वारा भी स्वच्छता को लेकर आम जन को संदेश दिया।व बिखरनियांकलां सरपंच राजूदेवी लोमरोड़ मेवडा सरपंच कैला देवी लांपोलाई सरपंच केसर देवी लटियाल के द्वारा भी स्वच्छता को लेकर आम जन को संदेश दिया

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer