[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मंसूरी वेलफेयर सोसाइटी ने की छात्रावास हेतु भूमि आवंटन की मांग।




आज मेड़ता शहर में पूर्व विधायक के निवास स्थान पर पहुंचकर मंसूरी समाज (तेली) के शिष्टमंडल ने पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा से मुलाकात की और समाज के लिए छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटन कराने की मांग की।


पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ने आए हुए समाज के लोगों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि समाज के छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटन के लिए हर संभव प्रयास करेगे ताकि छात्रावास बन जाने से उनके समाज के बच्चे भी शिक्षा के कदम में अन्य समाजों के साथ कदमताल मिल सके। इस मौके पर उन्होंने आए हुए समाज के अध्यक्ष हाजी निजामुद्दीन तगाला और सचिव सलीम खान सोलंकी का माला और साफा पहनकर अभिनंदन भी किया। इस मौके पर मेड़ता कांग्रेस नगर अध्यक्ष जाकिर खान सांखला पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नंदराम मेहरिया , रसीद मोहम्मद पादु खुर्द,नूर मोहम्मद,सफी खान,बाबू खान,गबरू खान सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]