गांधी एवं शास्त्री की जयंती मनाई

मातृभूमि के दो लाल ग़ांधीजी व शास्त्रीजी की जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन [बाबूलाल सैनी] पादूकलां।कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ओर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सरपंच रामप्यारी देवी फड़ौदा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ।

ग्राम सभा के दौरान ग्राम विकास अधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि ग्राम सभा में पूरक वार्षिक प्लान जोड़ा गया। ग्राम सभा में आए हुए सभी ग्रामीण व जनप्रतिनिधि से आह्वान किया कि अपने घर व मोहल्ले में स्वच्छ अभियान में भागीदारी निभाए।सरपंच प्रतिनिधि शिवजीराम फडौदा ने गांधीजी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं गांधीजी के बताए सिद्धान्तों को अपनाने पर जोर दिया। इस दौरान शिवजीराम फडौदा, कनिष्ठ सहायक सुखाराम बावरी, वार्ड पंच दुर्गा देवी, भंवरलाल सिखवाल, कृषि विभाग महेंद्र कुमार, चिकित्सा विभाग मुकेश कुमार प्रजापत, रामगोपाल, गौतम वैष्णव, विक्रम सिंह, विनयसिंह, गोपालराम सारस्वत, चेनाराम चौकीदार, मंजू शर्मा, इंद्रा तिवाडी, पुष्पा देवी गहलोत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। सरकारी व गैर विद्यालयों में बापू व शास्त्री को याद किया ।

ग्राम पंचायत के बग्गड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बग्गड़ में गांधी व शास्त्री जयंती के उपलक्ष पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के अवसर पर भगवति प्रसाद शर्मा ने गांधी जी के जीवन को सत्य का पर्याय बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। रामस्वरूप प्रजापत ने शास्त्रीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स‘चा लोकतंत्र और स्वराज सत्य और अंहिसा से ही प्राप्त कर सकते हैं। हनुमान प्रसाद राव ने कहा 2 अक्तूबर को सत्य दिवस मनाया जाएगा।रामदेव गारू ने गांधी संस्कार विचार परीक्षा पर प्रकाश डाला।इस सर्व धर्म प्रार्थना में विद्यालय परिवार व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer