
[बाबूलाल सैनी]पादूकलां ।समीपवर्ती ग्राम पंचायत पालडीकलां के ग्राम मांडल देवा के संस्कृत विद्यालय मांडल देवा में गांधी जयंती पर विद्यार्थियों को वास्तविक चरखे से करवाया रुबरू गांधी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए

जिसमें बच्चों को वास्तविक चरखे से रूबरू करवाया और दांडी यात्रा के बारे मे बताया गया इस मौके पर अध्यापक लीलाराम,भंवरसिंह,सुरेश वर्मा,महावीर दाधीच, नरेश टांडी,अशोक ,जयराम आदि मौजूद रहे।


Author: Aapno City News
