
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम मकराना के निर्देशानुसार उपखंड कार्यालय से स्थानीय राज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई।

इस दौरान विधार्थियो ने लोगों को लोकतंत्र की रक्षा करने, मतदान के लिए जागरूक करने और सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले बापू के जीवन से प्रेरणा लेने के नारे लगाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। रैली को मकराना तहसीलदार कृष्णा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि शहर के बाईपास तिराहा से होकर बस स्टैंड से मकराना थाने तक पहुंची। इस दौरान एसीबीओ रवि राठौड़, अनिल कुमार भाटी सहित गांधी जी के भेष में स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षकगण सहित आमजन मौजूद थे।,


Author: Aapno City News







