
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सांभर पत्रकार संघ की ओर से 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन शहर के बड़े गोवर्धन नाथ मंदिर के संत मनमोहन दास महाराज व दादू द्वारा के महंत अर्जुन दास महाराज और फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत के कर कमलों द्वारा मंगल वार को किया गया।इस अवसर पर संत अर्जुन दास महाराज ने कहा रक्तदान महादान है इसमें युवाओं को भढ-चढ़कर भाग लेना चाहिए, इससे रक्त देने वालों का रक्त नवीन विकसित होता है वही जरूरतमंद को अनमोल प्राप्ति होती है।

जबकि विधायक निर्मल कुमार ने कहा की सबसे पहले पत्रकार संघ अध्यक्ष एवं उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद व्यापित करता हूं की स्थानीय पत्रकार अपनी कलम से आसपास, गांवों व क्षेत्र में अपनी कलम के माध्यम से अच्छी सेवाएं दे रहे हैं वहीं इस पुनीत कार्य को करके उन्होंने अपने कर्तव्य में चार चांद लगा दिए मैं इनके इस कृत्य से आभारी हूं, उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति को स्वस्थ जीवन व किसी की जिंदगी बचाने का आत्मीय सुख मिलता है।

इसीलिए रक्त को महादान कहा गया है हमारे द्वारा दिया गया रक्त एक जीवन नहीं अपितु कभी-कभी पूरे परिवार को बचाने का भी कार्य करता है, इसके लिए युवा युक्तियों और स्वस्थ शरीर वालों को सदैव रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर पत्रकार संघ अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने सभी उपस्थित महानुभावों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया उन्होंने सभी से आशा जताई कि 8 तारीख को होने वाले रक्तदान में आपकी उपस्थिति हमें प्रेरणा की ओर अग्रसर करेगी जबकि रक्तदाताओं को आपका सानिध्य मिलेगा।


Author: Aapno City News







