हार से निराश नही हो खिलाड़ी-मिश्रा


ढाणीपुरा में जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज
(जुगल दायमा) भेरुन्दा
निकटवर्ती ग्राम ढाणीपुरा के राउमावि खेल मैदान में 17 वर्ष आयुवर्ग जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक आगाज हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच पूनाराम छाबा थे। अध्यक्षता ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमन्त कुमार मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी प्रवीण सिंह भाटी थे।

प्रतियोगिता में 29 टीमों के 431 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी मिश्रा ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए, जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़े। इससे पूर्व आयोजन समिति के लोगों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य चम्पा देवी, उप प्राचार्य भीयाराम गढ़वाल, पीयूष राव, कैलाशचंद्र कुमावत, रतनलाल पट्टीदार, हरदयाल गुर्जर, भंवराराम माठ, ओमप्रकाश बिस्सू, रामचंद्र सिंह, किरण कासनियां, रामवतार छाबा, सुगनाराम, रामदेव छाबा, रामपाल कड़वा, पूनमचंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer