नवकर्मोनत स्कूल में अध्यापक ने किया कार्य ग्रहण


रूण फखरुद्दीन खोखर
स्कूल में अध्ययन के लिए कमरों की है कमी

रूण – पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण स्थित नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सैयदों की ढाणी में तीन नव पदो में सें एक अध्यापक ने शुक्रवार को कार्य ग्रहण किया। शाला प्रधानाध्यापक प्रेमाराम इनाणिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इसी सत्र 2023- 24 में यह विद्यालय जून महीने में पांचवी से आठवीं में क्रमोन्नत हुआ और नई भर्ती के तहत अब खाली पद भरने का क्रम शुरू हुआ है ,

इसी कड़ी में अंग्रेजी लेवल 2 के तहत डीडवाना से आए अयूब खान ने कार्यभार ग्रहण किया, मुंडवा सीबीईओ मानाराम पचार ने मिडिया को बताया कि जल्द ही बाकी पद भर दिए जाएंगे, इस मौके पर शाला प्रधानाध्यापक प्रेमाराम इनाणिया, एसडीएमसी अध्यक्ष मोहम्मद अलीम, खुर्शीद अली, समीरखान, जिला सीएलजी सदस्य फखरुद्दीन खोखर, अध्यापक दीनदयाल शर्मा, सुरेश बाजिया उपस्थित थे और इन्होंने नए अध्यापक का मुंह मीठा कराकर स्वागत करते हुए कार्यभार ग्रहण करवाया।



इस स्कूल में कमरों की है कमी, बच्चे पेड़ की छाया में करते हैं अध्ययन

इस स्कूल में 88 से ज्यादा छात्र छात्राएं अध्ययनरत है, गांव से 6 किलोमीटर दूर इस स्कूल में बच्चों की अच्छी संख्या को देखते हुए ढाणिवासियों और मीडिया की मांग पर ही राज्य सरकार ने इस स्कूल को क्रमोन्नत किया था, मगर स्कूल में तीन कमरे ही हैं जिनमें से एक कार्यालय और दो कमरे अध्ययन के लिए काम में लिए जाते हैं

यहां पर कमरों की मांग को देखते हुए ढाणिवासियों ने 2 महीने पहले खिवसर विधायक नारायण बेनीवाल से भी ज्ञापन सौंपकर विधायक कोष से कमरे बनाने की मांग की थी, उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही कमरे बनेंगे लेकिन अभी तक कमरे नहीं बनने की वजह से बच्चों को पेड़ की छाया में बिठाना पड़ता है साला स्टाफ और अभिभावकों ने भी जल्द से जल्द शिक्षा विभाग और विधायक से कमरे बनाने की मांग की है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer