फुलेरा (दामोदरकुमावत) रेलवे पेंशनर सोसाइटी फुलेरा की मासिक बैठक वरिष्ठ नागरिक परिषद भवन में रमेश चंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।सर्व प्रथम दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही नए सदस्य फूलचंद, रामलाल, मदन लाल, रमजू खां, राजेंद्र प्रसाद,किशनलाल,बंशीधर रफीक मोहम्मद, गोविंद, श्रीकांत, श्रीमती खातून आदि का माला पहनाकर स्वागत किया गया।सचिव लालचंद कुमावत ने बताया पेंशन अदालत गत 20 सितंबर को आयोजित हुई थी।
जिसमें भुगतान सम्बन्धी 25 केश लगायें गये थे। जिसमें कर्मचारियों का 11,07,347/- रूपए का भुगतान हुआ । जून माह का इन्क्रीमेंट व ओवर पेमेंट के सभी केशो के लिए सभी साथियों को अदालत की शरण में जाना होगा। अगले माह नवंबर में जीवन प्रमाण पत्र के लिए भी अवगत कराया गया।सभा को महेश सहाय शर्मा, श्याम लाल सैनी, संरक्षक रामेश्वर दास कुमावत, शेषनारायण सैनी, रमेश चन्द कुमावत, सी पी त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया।
सभा मे भगवती प्रसाद ढीक्या, राम प्रसाद कुमावत, विरेन्द्र कुमार बंसल, मुंशीलाल, चैना राम, आनन्द स्वरूप मेहरोत्रा, गिरधर गोपाल, गुलाबचंद, किशनलाल, बनवारी लाल, पुरुषोत्तम शर्मा, सरोज गुप्ता, विक्टोरिया जार्ज, सत्य प्रकाश, श्याम सुन्दर अग्रवाल, जगदीश गुप्ता, रमेश चन्द, ललित मोहन ओबेरॉय, राम किशोर आदि ने भाग लिया। ..