
के के ग्वाल जी नाथद्वारा
नाथद्वारा (के के सनाढय )राजसमन्द जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना जनसंपर्क कार्यलय पर आज पत्रकार संघ जार के संभागीय अध्यक्ष कृष्ण कांत सनाढय व उनकी टीम ने वर्तमान समय में उदयपुर से स्थानांतरण होकर आय जन सम्पर्क अधिकरी श्री प्रवेश परदेशी का राजसमंद जनसंपर्क अधिकारी पद पर पद भार ग्रहण किया गया

इस अवसर पर आज राजसमंद जनसंपर्क कार्यलय में पत्रकार संघ जार, संभागीय अध्यक्ष कृष्ण कांत सनाढय मन्दिर परंपरा अनुसार जन संपर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी का एकलाई ओढ़ा कर सम्मान किया गया इस अवसर पर ए पी आर ओ श्रीमती कल्पना यादव, एल डी सी श्रीमती बीना वैष्णव ,

सुश्री नीरजा, उमेश गायरी, लालू राम मेनारिया के भी वरिष्ठ पत्रकार गणेश कुमावत, संपादक जन सारांश, नरेन्द्र पालीवाल, दिनेश श्रीमाली , संजय गोयल, नरेश सनाढय की मौजूदगी से नाथद्वारा मंदिर परंपरा अनुसार इकलाई ओढ़ा कर सम्मान किया गया।


Author: Aapno City News
