वल्लभ कुल की शान, विकास पुरुष,तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा साहेब पधारे नाथद्वारा

के के ग्वाल जी नाथद्वारा

नाथद्वारा, (कृष्ण कांत)वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में वल्लभ कुल की शान, पुष्टि जगत में वैष्णव जन के कृपा निधान गोस्वामी तिलकायत महाराज श्री राकेश जी महाराज, व विकास की नई सोच के प्रणेता चिरंजीव, युवराज विशाल बावा साहेब ठाकुरजी के महादान व सोमवार को होने वाले छपन्न भोग मनोरत के लिए नाथद्वारा पधारे इस अवसर पर तिलकायत महराज श्री द्वारा ठाकुरजी के सदियों पूर्व गुसाई जी द्वारा निर्धारित महादान की सेवा में दान लीला पूर्ण एवम कमल चोक मे कोट की झांकी से सजाया गया।

जिसका हजारों वैष्णव जन ने दर्शन लाभ लिया गया ,गौर तलब है कि सदीयो पूर्व ठाकुरजी व बृजवासीयो के साथ ब्रज से मेवाड़ प्धारे तब से आज तक वल्लभ कुल परिवार द्वारा ठाकुरजी ,ब्रजवासीयो के साथ ही स्थानीय लोगों सहित आने वाले दर्शनार्थियो वैष्णव जन के लिए आवश्यक साधन सुविधाओं व्यवस्था , शिक्षा चिकित्सा आवास के लिए तिलकायत महाराज श्री द्वारा उपल्ब्ध करवाई जाती रही है, जो आज तक वर्तमान तिलकायत महाराज श्री राकेश जी महाराज की आज्ञा अनुसार वल्लभ कुल दीपक विकास की नई सोच के प्रणेता विशाल बावा साहेब द्वारा ठाकुर जी के राग भोग श्रृंगार की सेवा के लिए सादियो पूर्व बने हुए सेवा घर में समय की मांग के अनुसार साधन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही जन हित में स्कूल, भवन, हॉस्पिटल, गौ शाला के साथ देश विदेश में आने वाले दर्शनार्थियो वैष्णव जन के लिए आवश्यक साधन सुविधाओं के साथ मन्दिर विकाश, दर्शन लाभ के लिए आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार, विशाल बावा साहेब की प्रेरणा व दिशा निर्देश मे नाथद्वारा नगर विकास के इतिहास में दीर्घकालीन गिरिराज पर्वत,(बडा मगरा) पर भव्य हनुमान प्रतिमा का निमार्ण, वल्लभ कुल परिवार की गरिमा का बयान सदीयो तक बना रहेगा। हाल ही नगर विकास मे तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार भूमि, भवन, धन देकर आम जन को लाभ पहुचाया गया। तिलकायत महाराज श्री विशाल बावा साहेब के छपन्नभोग मनोरथ अरोगवाने हेतू नाथद्वारा पधारने पर मोती महल प्रागण में अगवानी के लिए श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक श्री भारत भूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य,मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य श्री सुरेश संघवी, श्री समीर चौधरी, तिलकायत के सचिव श्री लीलाधर पुरोहित, वैष्णव अंजन शाह, श्रीनाथ गार्ड के कमांडिंग ऑफिसर किशन सिंह प्रकाश गिरि, गोस्वामी, केके,गिरीश व्यास, परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता,ओम प्रकाश जलंधरा,,कैलाश पालीवाल, प्रतीक, आशीष, देवेश, दिव्या आदि सैकडों वैष्णव जन उपस्थित थे!

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer