घर घरमें घट स्थािपना की गई शारदीय नवरात्र प्रारम्भ और माता के दरबार मे उमड़ीभीड़

[बाबूलाल सैनी ]पादूकलां। कस्बे सहित आस पास ग्रामीण क्षैत्र में रविवार को शुभ मोहर्त में प्रमुख देवी मंदिरों में शारदीय नवरात्रा रविवार को शुभ मुर्हुत में घटस्थापना कि गई प्राचीन गायत्री मां मंन्दिर व चामुण्डा माता के मंन्दिर व चार भुजा मन्दिर के पास में समस्त गांवासी व चारभुजा मित्र मंडल के तत्वाधान में शारदीय नवरात्र महोत्सव नवदूर्गो मां की प्रतिमा शुभ मोहर्त में विराजित की गई

हरसिद्वी माता के मंन्दिर मां भवानी पण्डितो द्वारा वैदिक मंत्र उ‘चारण के साथ शुभ मुर्हुत में घटस्थापना मां गायत्री हरसिद्वी माता के विषेश श्रंृगार प्रतिदिन पुजा कि जायेगी मंन्दिरों व घरों में माता की पुजा कर घरा में जोत जलाकर नो दिवसीय पुजा अर्चना अखण्ड गायत्री महा मंत्र का जप माला गायत्री चालीसा का पाठ वैदिक मंत्रौ‘चारण से रविवार से प्रारम्भ किया । अखण्ड दुर्गा सप्तषती का पाठ मंन्दिरों जुहारे लगाये उगाये जाएगे परिवार माता के धोक लगाकर अपने परिवार व देश की खुषहाली की कामना की कस्बें सहित आस पास के गांवों के हर गली मौहल्ले में शारदीय नवरात्रा घट स्थापना दौरान माता रानी मुर्ति की स्थापित की गई जिस में नौ दिवीयधार्मीक कार्यक्रर्म आयोजित किये जोगे धार्मीक कार्यक्रम शुरू पंडि़त हस्तीमल उपाध्याय ने शादीय नवरात्रा महोत्सव केदौरान शुभ मोर्हत में शारदीय नवरात्रा घट स्थापना की माता रानी की विधिवत पूजा अर्चना के साथ वैदीक मंत्रों उ‘चारणें पूजा अर्चना कर मुर्ति स्थापना की चारभुजा मित्र मंडल के तत्वाधान में धर्मीक कार्यक्रर्मा शुरू धर्मीक कार्यक्रर्मा शुरू । कस्बे के वरिष्ठ नागरिकों के अनुसार बताया कि 8शो ईशव पूर्व गांव की स्थापना हुई तब माकड़ माता जी के मूर्ति स्थापित किए गए और बताया जा रहा है कि माता जी की मूर्ति स्थापना के साथ ही साथ में 7 जातियां आई करीबनी 11सौ साल पूर्व से आज इस प्रकार लाम्पोलाई मे हरसिद्वी माता के मंन्दिर पादूखुर्द मे चामुण्डा माता अरनियाला मे अम्बे माता ईटावडा चामुण्डा माता बग्गड मे अम्बा जी माता पालड़ीकलां चौषट जोगनी माता सभी सरपंचो ने शुभ मोहर्त माता प्रतिमा विराजित कर विधवत पुजा अर्चना कर अपने ग्राम की खुषहाली की कामना की। माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिरों में जय माता दी के उदघोष गूंज रहे हैं। नवरात्रि के लिए शहर में भक्तों ने पंडाल सजाए हैं जिनमें माता की प्रतिमाओं की स्थापना गई । भक्त नौ दिन तक माता की आराधना नागणे‘या माता जी मंदिर में हुआ नवरात्रा का शुभारंभ ग्राम मांडल जोधा में स्थित नागणेचा माता मंदिर परिसर में बड़े धूमधाम के साथ नवरात्रा का आगाज हुआ ग्रामीणों ने बताया कि नागणे‘या माताजी के नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का रविवार को स्थापना की गई इस अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रमो का मंचन किया गया। इसी प्रकार ग्राम अरनियाला,लांपोलाई गवारडी,सथाना ,पादूखुर्द, बग्गड, नथावडा , पालडी कलां , बिखरनिया कलां ,डोडीयाना, सथानाकलां सहित आसपास के गांवो में जनप्रतिनिधियों ने शारदीय नवरात्रा बधाइयां दी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer