रूण फखरूद्दीन खोखर
गाजे बाजे के साथ किया रवाना
रूण- श्री करणी युवा मंडल इंदोकली सिटी सें आठवीं बार पैदल जत्था देशनोक के लिए मंगलवार सुबह रवाना हुआ। ब्रजराज सिंह ने बताया देशनोक मां करणी के दरबार में यह पैदल यात्री 20 अक्टूबर को पहुंचकर शांति खुशहाली की प्रार्थना करेंगे।
इस दौरान गांव के मुख्य गवाड़़ सें प्रहलादसिंह , ब्रजराज , नरेंद्रसिंह , सत्यदेवसिंह ने श्री करणी युवा मंडल इंदोकली के पैदल यात्रियों का तिलक लगाकर, गाजे बाजे तथा मंगल गीत ( चिरजां) के साथ रवाना किया। सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया इस बार पैदल यात्रियों में प्रवीणसिंह , भवानीसिंह , अवधेश सिंह , नरेंद्रसिंह , हड़मत , अरविंद , अरुण , गौरव , जितेंद्र ,नटवर , विनय , अवि आदि भाग ले रहे हैं ।