
आपणी खबरां
रूण फखरूद्दीन खोखर
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में आज 18 अक्टूबर से श्री भोमियासा नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 की शुरुआत हो रही है। कार्यकर्ताओं ने बताया ग्रामीण जन सहयोग से होने वाली इस प्रतियोगिता को करने का मुख्य उद्देश्य 2 वर्ष पहले एक दुर्घटना में गांव के तीन युवा स्वर्गीय नितेश भाणु, राकेश डूकिया वे कैलाश डूकिया दुर्घटना के शिकार हो गए थे,

उनको श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से गांव के युवाओं ने पिछले बार भी क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया था और इसी कड़ी में सीजन 2 के तहत आज शाम को 5:15 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यकारिणी के सदस्यों ने बताया कि विजेता टीम को एक लाख 11 हजार 111 रुपए नगद और ट्रॉफी इसी प्रकार उपविजेता टीम को 51000नगद और ट्रॉफी और तीसरे नंबर रहने वाली टीम को भी 11हजार 111 रुपए दिए जाएंगे, इसी प्रकार बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले खिलाड़ियों को भी इनाम दिए जाएंगे।


Author: Aapno City News







