मकराना पुलिस की 1 सप्ताह में दूसरी अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,

मकराना (डीडवाना कुचामन)


ग्राम आसरवा में अवैध रूप से संचालित शराब की फैक्ट्री पर की गई कार्रवाई,
चार आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित बड़ी मात्रा में स्प्रिट व सामग्री की बरामद

संवाददाता: मोहम्मद शहजाद

एकंर- मकराना पुलिस ने आज गुरुवार को एक सप्ताह में दूसरी अवैध शराब के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने ग्राम आसरवा में अवैध रूप से संचालित शराब की फैक्ट्री पकड़ी और वहां से चार आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित बड़ी मात्रा में स्प्रिट व अन्य सामग्री बरामद की है। मकराना थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि डीडवाना-कुचामन जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते अवैध शराब माफियाओं पर एक हफ्ते में मकराना पुलिस द्वारा दूसरी सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम आसरवा के रघुनाथ सिंह के फार्म हाउस पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित थी। इसके बारे में तकनीकी सहायता व सूचना तंत्र से जानकारी जूटाई गई तो पता चला कि एक सप्ताह पूर्व ग्राम उचेरिया में की गई कार्रवाई के बाद उक्त शराब माफिया काफी सावचेत हो गए थे। जिसके चलते मकराना पुलिस से बीती रात करीब 10 बजे मौके पर पहुंची और खुनखुना व मौलासर पुलिस को हाईवे पर तैनात किया गया। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई जो पूरी रात चली और सुबह तक पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी सुरेंद्र सिंह पुत्र धनसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी छोटी सफेद, हंसराज बाबरी पुत्र प्रकाश उम्र 23 साल निवासी तोषिना, हरेंद्र मेघवाल पुत्र चेनाराम उम्र 19 साल निवासी तोषिना व विक्रम मेघवाल पुत्र भगवान राम उम्र 20 साल निवासी तोषिना को मौके से ही गिरफ्तार किया गया और एक बोलरो गाड़ी, 51 पेटी अवैध देशी शराब के जिसमें लगभग 2448 पव्वे, दो पैकिंग बॉटलिंग मशीन, 140 लीटर स्प्रिट, 50 हजार से ज्यादा ढक्कन, लाखो की मात्रा में होलोग्राम, भारी मात्रा में स्कैनर स्टीकर, खाली पव्वों की बोतल के बोरे, पैकिंग का समान, बारदाना, खाली प्लास्टिक के ड्रम, पानी के जरकन आदि सामान बरामद किया गया है। थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्यवाही जारी है।

बाइट- राजेंद्र सिंह कमांडो, थाना अधिकारी, पुलिस थाना मकराना
बाइट- आलोक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, डीडवाना-कुचामन

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer