[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

एनजेसीए के संयुक्तआह्वान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल के लिए रेल कर्मचारियों ने भरी हुँकार,



फुलेरा (दामोदर कुमावत) एनजेसीएय के बैनर तले संयुक्त मोर्चा जयपुर मंडल के संयोजक एवं नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी, यूपीआर एमएस के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, मंडल मंत्री सी डी मीना एससी एसटी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष सी डी मीना ,व नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन कें के एस अहलावत के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय से रेलवे स्टेशन पर विशाल रैली निकाली गई

जिसमें केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर नारे लगाए गए और सरकार को चेताया गया कि “जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा”


कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग के नारे से पूरा स्टेशन गूंज उठा मुकेश चतुर्वेदी, सौरभ दीक्षित, सीडी मीणा एवं के एस अहलावत ने अपने विचार प्रकट करते हुए सरकार को चेताया कि यदि केंद्र सरकार ने शीघ्र पुरानी पेंशन स्कीम को लागू नहीं किया तो इस बार पूरे देश के कर्मचारी सरकार के विरुद्ध वोट करने का कार्य करेंगे ।

इस अवसर पर अनूप कुमार शर्मा, राजेश मीणा, गोपाल मीणा, प्रवीण चौहान, देशराज सिंह, अनवर हुसैन,मुकुट सिंह, हीरालाल स्वामी, याकत अली, लोकेश मीणा, मोहन पूनिया, आर के गुप्ता, अनिल कुमार आदि के साथ महिला शक्ति एवं सैकड़ो युवा कर्मचारी मौजूद थे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]