के के ग्वाल जी नाथद्वारा
नाथद्वारा कार्यक्रम,उत्सव ,मनोरथ ,आयोजन, के साथ ही वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि स्थापना के साथ नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर शक्ति पीठों पर शारदीय नवरात्रि स्थापना की गई
जिसके चलते हर जगह जवारे बोए गए जहा पर प्रति दिन सांयकाल, प्रातः सेवा पूजा अर्चना के साथ ही विशेष आरती के आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते लोगो द्वारा आखा पाती खाई जा रही है, व कई जातरूओ को उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है। इसी के चलते नाथद्वारा नगर के नई हवेली चौक स्थित मेहंदी पुर बालाजी धाम पर शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर प्रति दिन प्रातः काल व सायकालीन आर्थी का आयोजन किया जा रहा है व रामायण पाठ किया जा रहा है ।
बालाजी धाम के महंत, बजरंग जी सनाढय, व कार्यरत सेवा वालो से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया है कि शारदीय नवरात्रि स्थापना से लेकर संमापन तक के अवसर तक प्रति दिन प्रातः काल व सायकालीन आरती होने के साथ ही बालाजी महाराज का दरबार लगाया जाता है जहा पर लोगो की सुनवाई की जारही है, महन्त बजरंग जी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन मंगलवार 24 तारिक को दस बजे बालाजी धाम से सभी स्वरूपों के साथ नई हवेली चौक मे स्थित जागिड़ समाज की हवेली में हवन यज्ञ स्थल पर पधारेगे जहा पर विद्वान विप्र के द्वारा विधिविधान से हवन यज्ञ करवाया जायगा,
जिसके पूर्णा आहुति शाम चार बजे तक होगी, तत पश्चात बालाजी महाराज का दरबार लगाया जायगा जहा आने वाले लोगो की समस्या सुन समाधान किया जाएगा, व महा प्रशादी का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर बालाजी धाम के प्रमुख सेवा वाले दिनेश कुमार सनाढय, आलोक, कृष्ण कांत, रमेश, लाकेश, देश बंधु,, पुष्कर, राजू, कैलाश चन्द्र के के ग्वाल जी, नरेन्द्र पालीवाल, ललित वैरागी,सहित सैकड़ों लोगों द्वारा लाभ लिया जा रहा है, गौर तलब है कि बालाजी धाम पर सौ साल से अधिक जायदा समय से लोगो की सेवा में लगे हुए हैं, व उनकी हर समस्या का समाधान किया जा रहा है।