ढाणीयों में जल सप्लाई टेस्टिंग रही सफल

रूण फखरुद्दीन खोखर

पिछले एक सप्ताह से चल रही है टेस्टिंग सप्लाई

रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में 132 जीएसएस के पास स्थित नई टंकी से जल सप्लाई की टेस्टिंग पिछले एक सप्ताह से चल रही है। नागौर अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड़ के निर्देशानुसार पिछले काफी सालों से नहर के पानी से वंचित गांव के पश्चिमी भाग में 1 साल से चल रहे कार्य के दौरान नई टंकी बनाकर नई पाइपलाइन डालकर ट्यूबवेल और नहर का पानी पहुंचाने के तहत विभाग के अभियंता दिन रात प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

जल जीवन मिशन के रूण प्रभारी सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया जलदाय विभाग द्वारा सोमवार को नाइयों की, सैयदो की ढाणीया, गुर्जरों, जेतमालों की ढाणीया में पेयजल आपूर्ति व लाइन टेस्टिंग की गई ।इन्होंने बताया कि लाइन की टेस्टिंग सफल रही और पाइपलाइन के अंतिम छोर तक उपभोक्ताओं के घरों में पानी पहुंचा, इसी प्रकार मंगलवार को सेवग, हरिजन, महाजन, सोनी चौक, पुराना बाजार मदीना मस्जिद एरिया में सुबह सप्लाई दी गई व दोपहर को बाजी चौक, नया बाजार, इंद्रा कॉलोनी, राजपुत बास, मेघवालों का बास, बड़ला चोक, नूरानी जामा मस्जिद एरिया में सप्लाई दी गई जो सफल रही । इस दौरान ग्रामीण सदरूद्दीन खोखर, दीन मो., मुराद अली, अजीत, गणपत शर्मा, मुरली, हैमसिंह आदि ने बताया कि कुछ लाइनों में लिकेज हैं वही कुछ उपभोक्ताओं के घरों में पानी भी नहीं पहुंचा है, वहीं विभाग से जेजेएम प्रभारी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए बताया कि अभी लाइन की टेस्टिंग ही चल रही है जो भी समस्या होगी उसको सुधारा जाएगा। इन्होंने बताया कि हमारी टीम में शिवलाल शर्मा, मानराम, नेमाराम आदि ने पुरे मोहल्लो में सप्लाई के दौरान पेयजल आपूर्ति चैक की। कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़ ने बताया कि अभी और 15 दिन तक लाइन टेस्टिंग ही चलेगी लेकिन इस दौरान पानी की कोई कमी नहीं आएगी, इसके बाद टाइम टेबल बनाकर ही पानी दिया जाएगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer