शस्त्र पूजन के बाद प्रमुख मार्गों से निकली काली भैरूं की सवारी,
“दशहरा” रावण दहन के साथ हुआ संपन्न,
पालिका प्रशासन के सहयोग से बनाया 55 फिट का रावण,
फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री रेलवे रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे चल रही रामलीला के अंत मे दशहरा पर्व रावण दहन के साथ संम्पन हुआ । दशहरा पर्व में मुख्य अतिथि विधायक निर्मल कुमावत रहे । इस दौरान हर वर्ष की भांती पालिका प्रशासन के सहयोग से 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला सीताराम दम्बिवाल व टीम द्वारा बनाया गया जो कि मेले में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा ।
वही हलवाई बाजार स्थित कुकू बाबा की बगीची में विधि विधान पूर्वक अस्त्र शस्त्र पूजन पश्चात कालीभैरव की भव्य सवारी व भोलेनाथ व नंदी सहित कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए मेला ग्राउंड पहुंचकर श्रीराम की सेना की सहायता की,तत्पश्चात श्रीराम व रावण के बीच हुए भयंकर युद्ध में श्रीराम की जीत हुई।
तब अग्नि बांण से भगवान श्री राम ने रावण को मार गिराया वही उड़ान निर्देशक मदनमोहन के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा आकाश मार्ग से शिव पार्वती द्वारा पुष्प वर्षा का दृश्य दिखाया गया,जिसको देख उपस्थित दर्शक भी हर्षित हो गए ।
मेले के दौरान कस्बे के व्यापारी रमेश चंद्र रावका की ओर से भव्य आतिशबाजी की गई । अंत में रावण दहन के पश्चात लंका से माता सीता को रामादल में लाया गया जहां रामलीला कमेटी द्वारा भव्य आरती की गई ।इस अवसर पर मेला स्थल पर एकत्रित बढ़ाने यहां लगी चार पकौड़ी मिठाई पतासी खिलौने आदि दुकानों का लुफ्त उठाया।