K gwalji nathdwara
घर घर जा कर करें लोगों को जागरूक, पार्टी के पक्ष में अधिक हो मतदान।
नाथद्वारा राजसमन्द जिले के देवगढ़. मे विधायक एवम वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहे ।यहॉ प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप विजय स्मारक पर भी पुष्पांजलि कर नमन किया।
इस दौरान दिवेर मे श्री महाराणा प्रताप मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से रूबरू होकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा कर ठोस रणनीति बनाई, एवम सभी को एकजुटता से जिम्मेदार बन कर कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको घर- घर ढाणी -ढाणी जाकर लोगों को पार्टी द्वारा जो जनहित व कल्याणकारी कार्य व कार्य योजनाए लागू हुई उनके फायदे बताते हुए सभी को अधिक से अधिक कांगेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करें ।
इस अवसर पर ग्रामवासियों के प्यार, मान-सम्मान और आशीर्वाद के लिए आभार प्रकट किया ।इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश नारानिया, पार्षद नारायण सिंह, राजेश मेवाड़ा, हंसराज कंसारा, फारूक मोहम्मद, धर्मेंद्र वेद, तोला राम खटीक, मोहन सिंह, प्रकाश रेगर, इकबाल मोहम्मद, आमना बानु, गायत्री टेलर, भगवती,जसवंत सिंह, ब्लॉक युवा अध्यक्ष अजीत सिंह, दिवेर मण्डल अध्यक्ष उदयसिंह खोखावत, उपाध्यक्ष गुलाब सिंह पीटीआई,देवलाल मेवाड़ा , गोवर्धनसिंह खोखावत, सोहनसिंह, घीसासिंह, महासचिव कमलेश मेवाड़ा, विमलसिंह, देवीलाल प्रजापत, तेजसिंह खोखावत, रमेशसिंह , चूनसिंह, प्रदीप कुमार जैन, जेठसिंह , धर्मीचन्द भाट, महेन्द्र सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष खूमान सिंह , डाऊराम सालवी ,रतन सिंह ,रोशन सिंह , नेनालाल, अशोक सिंह, समस्त कार्यकर्ता व ग्रामवासी आदि मौजूद रहे ।
इस अवसर पर क्षेत्र के बुद्धि जीवी प्रबुद्धजन गणमान्य लोगों सहित संग संगठन मंच मोर्चा सहित स्थानीय निवासी ग्राम वासियों से कांग्रेस पार्टी से घोषीत उम्मीदवार सुदर्शन सिंह रावत को लेकर जानकारी प्राप्त करने पर लोगो ने बड़े गर्म जोशी से बताया कि जितना कार्य वर्तमान समय में भीम देवगढ़ क्षेत्र मे वर्तमान विधायक सुदर्शन सिंह रावत के द्वारा करवाया गया जितना पहले कभी नहीं हुआ है, हाल ही कांग्रेस पार्टी द्वारा पुनः टिकट देकर चुनाव लड़वाने का विश्वास जताया है उसको लिकर जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया है कि जनता विकास चाहती है और विकास सुदर्शन सिंह रावत ने किया है जिसके चलते आम जनता इनके साथ ही ओर इनकी जीत निश्चित रूप से नज़र आ रही है।