पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर की प्रमुख गौ शाला में दिपावली महोत्सव को लेकर ग्वाल बाल द्वारा तैयारिया जोरो पर

Kkgwalji nathdwara


नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर मंडल अधीनस्थ, प्रमुख गौ शाला में दिपावली महोत्सव को लेकर ब्रजवासी ग्वाल बाल द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी दीपावली पर्व को लेकर तैयारिया जोरो पर प्रारम्भ हो गई है इस अवसर पर श्रीनाथ जी की गौ शाला के हेड ग्वाल विजय गुर्जर , आदर्श गुर्जर, मनोज खिलाड़ी आशू, गोपाल, सनाढय सहित उनकी टीम के द्वारा आने वाले दो दिवसीय दीपावली पर्व व अन्नकूट महोत्सव को लेकर गौ शाला में दिपावली महोत्सव की तैयारिया प्रारम्भ हो जाती है

इस अवसर पर शरद पूर्णिमा से हीड गायन के साथ प्रति दिन गयो को सजाने के लिए मोर पंख की पटिया बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाता है जिसने प्रति दिन प्रातः से सायकालिन ग्वाल बालो द्वारा मोर पंख की पटिया बनाने के साथ ही गाय को सजाने के लिए मेहंदी से गायों के ऊपर लालन प्रभू श्रीनाथजी, नवनीत प्रियाजी के साथ कई प्रकार की आलौकिक स्वरूपों में मेंहदी लगाकर सजाए जाति हे, इस अवसर पर हेड ग्वाल विजय गुर्जर से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि नाथद्वारा नगर में श्रीनाथ जी मंदिर में हर वर्ष दीपावली व खेखरा अन्नकूट महोत्सव धूम धाम से मनाया जाता जैसे जिसमे दीपावली व गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) पर ग्वाल बाल द्वारा गौ शाला से सजी संवरी गायों को नाथद्वारा लाया जायगा

जहा पर मन्दिर परंपरा अनुसार दीपावली पर्व पर कान जगाई रस्म निभाई जाति हे इस से पूर्व सभी ग्वाल बालो द्वारा हीड गायन करते हुए मंदिर परीकर्मा करते हुए गोर्वधन पूजा चोक मे तिलकायत महाराज श्री द्वारा सदियों पुरानी परंपरा को निर्वाह करते हुए गोर्वधन गुदने वाली गाय की सेवा पूजा अर्चना कर कान में काल बेगी प्धारियो का निमंत्रण दिया जाता है, जो पुनः दूसरे दिन गोर्वधन पूजा चोक आकार गोर्वधन गुदने की रस्म निभाई जाति हे, इस अवसर सजा धजा कर लाई हुई गयो को ग्वाल बाल द्वारा खिलाया जाता है, व रात को आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकडो की तादाद में आदि वासी भील जनजाति समाज के ठाकुरजी के सम्मुख स्वासो मन चावल का मेड़ा बनाया जाता है जिसको लूट कर ले जाते हैं। उस अवसर पर देश भर से हजारों की तादात में जनसैलाब उमड़ता है। साथ ही मंदिर मंडल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer