रूण फखरुद्दीन खोखर
आधार कार्ड और रसीद साथ में लाना जरूरी
रूण-जनता जल जीवन मिशन के तहत पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में चल रहा कार्य अंतिम चरण में है। गांव रूण और इंदोकली के प्रभारी सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया सहायक अभियंता अजयकुमार मीणा और कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रैवाड़ की देखरेख में इंजीनियर दिलीप सिंह, सुपरवाइजर किशन, प्रभारी हनुमानराम और सहायक श्रवण राम अब गांव रूण के मोहल्लों और अन्य स्थानों पर जाकर कनेक्शन धारीयों को नल और पाइप का वितरण कर रहे हैं।
इन्होंने बताया कि जिला अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड़ के निर्देशानुसार हर घर तक पानी पहुंचे और पानी व्यर्थ नहीं जाएं, इसीलिए हर कनेक्शन धारी को टूंटी और पाइप निशुल्क दिया जा रहा है, इन्होंने बताया कि पूरे महीने तक प्रत्येक कनेक्शनधारी को यह सामान दिया जाएगा।
इसके लिए सभी ग्रामीण अपने आधार कार्ड और आवेदन रसीद साथ में लेकर अपना सामान ले लेवें। प्रभारी ने बताया कि यह सामान लेकर अपने नल कनेक्शन के आगे जरूर लगाए ताकि पानी व्यर्थ न जाए।