
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्मल कुमावत आज शनिवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सांभर लेक में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव एवम राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे, शनिवार को प्रातः 10.15 बजे विधायक आवास इंडस्ट्रियल एरिया फुलेरा से भाजपा कार्य कर्ताओ,पदाधिकारियों,जन प्रतिनिधियोंतथाआमजनता के साथ मुख्य बाजार से होते हुए नामांकन हेतु सांभर प्रस्थान करेंगे।

गौरतलब है कि वर्तमान विधायक निर्मल कुमावत 2008 से तीन बार लगा तार विधायक है, तथा चौथी बार भी भाजपा ने इन्ही पर दांव लगाया है 2008 में निर्मल कुमावत ने कांग्रेसी प्रत्याशी डा.हरिसिंह को,2013 में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग ककरालिया को तथा 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी विद्याधर सिंह चौधरी को शिकस्त देकर भाजपा का परचम लगातार फहराया है।


Author: Aapno City News







