
(बाबूलाल सैनी) पादूकलां। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार चन्दन मल चौहान ने अपना आवेदन दाखिल करने के बाद जनसंपर्क शुरू किया जहां पर ग्रामीणों ने माल साफा पहनकर स्वागत किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद प्रथम दिन पादूकलां कस्बे के सदर बाजार में बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करने के अपील अधिक से अधिक मतदान करें शत प्रतिशत बहुजन समाज पार्टी के पुष्कर ब्लॉक प्रभारी नंदलाल सांखला ने बताया कि

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चन्दन मल चौहान को भारी मतों से विजय बनाने के अपील की और सभी मतदाताओं को शपथ प्रतिशत मतदान करने के अपील की बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चन्दन मल चौहान कस्बे के 36 कॉम ने विजय बनाने का आशीर्वाद दिया आशीर्वाद दिया और अधिक से अधिक वोट करने आवाहन किया।

सभी मतदाताओं को हाथी का चिह्न बटन दबाकर मतदान करने के लिए अपील की इस दौरान युवा शक्ति व वरिष्ठ नागरिक दुकानदारों ने माल साफा पहनकर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान शिवजी राम जीनगर,चेलाराम डाबी, भगवान दास भोजवानी, नाथू सिंह,लिखमाराम बेड़ा, खेमचंद रेदास,बाबूलालजी,गणपत जीनगर, रामस्वरूप सरगरा, गंगाराम डाबी, श्रवणलाल चौहान, उदयराज चौहान,मुकेश कुमार चौहान, इंद्राज जीनगर, खिवराज सिखवाल,रामनिवास प्रजापत,नोरतमल प्रजापत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







