[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

आखिरी दिन आजपा के 4 प्रत्याशियों ने भरे फार्म


(जुगल दायमा) हरसौर
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की सोमवार को आखिरी दिन भारी भीड़ उमड़ी। उपखंड कार्यालय में उम्मीदवारों और उनके समर्थकों का तांता लगा रहा।

आम जनमत पार्टी की ओर से डेगाना विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम सिंह बनवाड़ा ने पर्चा भरा। मेड़ता से रामवतार ढावा, किशनगढ़ से नफीस चिश्ती एवं अजमेर उत्तर से संदीप राठौड़ ने आम जनमत पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल किए। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव मिश्रा, उपाध्यक्ष अमित व्यास, नेमीचंद खत्री सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]