झोटवाड़ा विधानसभा स्थित कालवाड़ ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारियों ने सैंकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की




झोटवाड़ा विधानसभा कांग्रेस मुक्त होने की ओर, कालवाड़ ब्लॉक आज हुआ कांग्रेस मुक्तः- नारायण पंचारिया


राजस्थान में 25 नवंबर को दशहरा और 03 दिसंबर को मनेगी दिपावली प्रदेश में होगा रामराज्यः-कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़


जयपुर,
विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भाजपा का परिवार हर दिन बढ़ रहा है। मंगलवार को जयपुर में भाजपा मीडिया सेंटर पर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कालवाड़ सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत और मंडा भोपावास से सरपंच महेंद्र यादव सहित 32 लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रीती नीति में विश्वास प्रकट करते हुए कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव झोटवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सभी लोगों को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर और मिठाई खिलाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान मंच संचालन भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने किया।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि युवाओं ने एक संकल्प लिया है कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस मुक्त कर देंगें, मैं भारतीय जनता पार्टी में आने वाले सभी लोगों का स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का एक ब्लॉक आज कांग्रेस मुक्त हो गया है।



भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव झोटवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे नामांकन वाले दिन कांग्रेस में प्रदेश सचिव रही अनीता शर्मा ने 100 कार्यकर्त्ताओं के साथ भाजपा ज्वाइन की। तब अनीता शर्मा ने मुझसे कहा कि जब मैं कांग्रेस में थी तब मेरे बच्चे लगातार बोल रहें थे कि हम जिस भाजपा पार्टी के लीडर को आइकन मानते हैं आप उसके खिलाफ कांग्रेस में क्या कर रही हैं। तब मुझे अपने बच्चों के सामने हथियार डालने पड़े। युवा पीढ़ी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लीडरशिप पर पूरा भरोसा है। आगामी 25 नवंबर को प्रदेश में दशहरा मनेगा और अहंकार के ऊपर ईवीएम की चोट होगी और इसके बाद 3 दिसम्बर को वापिस प्रदेश में दिवाली मनाई जाएगी क्योंकि प्रदेश में रामराज्य आएगा।



कालवाड़ सरपंच त्रिवेंद्र सिंह ने सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि विश्व में भारत का डंका बजाने वाले विकास की अग्रणी सोच से प्रभावित होकर हम सभी अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।



सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों में कालवाड़ कांग्रेस कमेटी के मण्डल अध्यक्ष आनंद सिंह खेड़ी, कांग्रेस कमेटी के मण्डल उपाध्यक्ष दौलत सिंह पलाड़ा, कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह जादौन, ब्लॉक महामंत्री शंकर लाल शर्मा, वार्ड अध्यक्ष भवानी सिंह मामडोदा, मण्डल महामंत्री राजेंद्र सिंह भारीजा, कालवाड़ के वार्डपंच वीरेंद्र यादव, सूरज सैनी, दुर्गा लाल मीणा, रुडमल सैनी, विष्णु सिंह राजावत, आकाश पारीक, शुभम पारीक, करण सिंह राठौड़, लोकेन्द्र सिंह राजावत, ओमप्रताप सिंह, पंचायत समिति प्रत्याशी प्रतिनिधि भगवान सहाय बालोटिया उर्फ़ बालाजी, राकेश शर्मा, मातादीन बालोटिया और वार्ड उपाध्यक्ष बजरंग सिंह शेखावत, जयनारायण देवतवाल बूथ अध्यक्ष कालवाड़, सुमित शर्मा, राजेन्द्र यादव, नन्दकिशोर यादव, दीपेन्द्र सिंह राजावत, धर्मेंन्द्र सैन, शुभम सैन, राजेश सोनी, अजय गुर्जर और राजू लाल सरपंच भम्मौरी भाजपा में शामिल हुए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer