मुंडवा स्कूल में मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह


रूण फखरुद्दीन खोखर

मुंडवा-संस्कार बाल निकेतन मुंडवा के सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां लक्ष्मी जी एवं गणेशजी के समक्ष निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा, देवेंद्र पाराशर, सुरेश शर्मा व प्रियंका भाटी ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय एसएमसी अध्यक्षा फरजाना देवड़ा ने की, मुख्य अतिथि अब्दुल सत्तार देवड़ा, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अरुणा मुंडेल व खुर्शीद आलम रहे।


विद्यालय निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि समुद्र मंथन में माता लक्ष्मी के अलावा भगवान धन्वंतरी प्रकट हुए थे उनके हाथ में अमृत का कलश था। जिसके बाद सभी देवताओं को अमृत पिलाया गया ताकि वह अमर हो सके इसलिए भगवान धन्वंतरी को स्वास्थ्य का देवता भी कहा जाता है। इसलिए ऐसी मान्यता है कि अगर भगवान धनवंतरी की पूजा की जाए तो आपकी उम्र लंबी होगी तभी से धनतेरस मनाने की परंपरा शुरू हुई। घनश्याम भाटी ने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान राम जब असुरराज रावण को मारकर अयोध्या नगरी वापस आए तब नगरवासियों इस ख़ुशी में घरों में दीपक जलाए थे। यह त्यौहार दशहरा के 20 दिन बाद आता है।

एडवोकेट अरुणा मुंडेल ने बताया महाभारत काल में कौरवों ने, शकुनी मामा के चाल की मदद से शतरंज के खेल में पांडवों का सब कुछ छीन लिया था। यहां तक की उन्हें राज्य छोड़ कर 13 वर्ष के लिए वनवास भी जाना पड़ा। इसी कार्तिक अमावस्या को वो 5 पांडव 13 वर्ष के वनवास से अपने राज्य लौटे थे। उनके लौटने के खुशी में उनके राज्य के लोगों नें दीप जलाए कर खुशियां मनाई थी। इसी प्रकार भैया आसिफ व बहिन ममता ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा व अध्यक्षा फरजाना बानो ने समस्त विद्यालय परिवार का अभिनन्दन करते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाओं के साथ उपहार प्रदान किए। इस दौरान निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा, प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर, सुरेश शर्मा, देवेन्द्र पाराशर, सिरदार खत्री, मानसिंह पंवार, मुराद खान, रुस्तम खोखर, महेंद्र काला, मो. सलाउद्दीन जिंदरान, घनश्याम भाटी, आसिफ देवड़ा, प्रियंका भाटी, भारती सोलंकी, भगवती सैन, अब्दुल सत्तार देवड़ा, विद्यालय कमेटी के अध्यक्षा फरजाना बानो, एडवोकेट अरुणा मुंडेल, खुर्शीद आलम सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer