
फुलेरा (दामोदर कुमावत) विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रहीहै उसी प्रकार उम्मीदवारों के समर्थकों में भी जोश उभरता हुआ नजर आरहा है, गौरतलब है की फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विद्याधर चौधरी के पक्ष में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कमर कस ली है,

पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमरचंद सैनी के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेसी जन प्रति निधियों, पदा धिकारियों, अग्रिमसंगठनों के पदाधिकारी, कार्य कर्ताओं ने पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में प्रतिदिन आमजन से संपर्क साधकर कांग्रेस के पक्ष में भारी बहुमत से मतदान करने की अपील कर रहे हैं

इसी कड़ी में बुधवार को वार्ड नंबर 2 व 7 के वार्ड वासियों से’डोर टू डोर’ जन संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी विद्याधर चौधरी को भारी बहुमतों से विजय बनाने की अपील कर वर्तमान कि कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए

जन उत्थान कार्यों के बारे में घर-घर बताया जा रहा है, संपर्क के दौरान कांग्रेस कार्य कर्ताओं ने वार्ड वासियों से अपील की है कि कांग्रेस को वोट देकर क्षेत्र में अमन सेन की कामना रखते हैं, इस मौके पर बूथ अध्यक्ष ताराचंद गहलोनिया, संजय चौहान, अमर सिंह, जाकिर हुसैन, गिरिराज तंवर, पांचू लाल बरबड, दुर्गा सिंह नरूका, भगवती कुमावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जरीना बानो, हरि शरण चतुर्वेदी,कैलाशपंवार सहीत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Author: Aapno City News







