
फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा विधायक व भाजपा प्रत्याशी निर्मलकुमावत ने भाजपा जन प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क कार्यक्रम को और गति देते हुए आज बुधवार को गोपालपुरा,अटलपुरा, मोरुदा,श्रीरामपुरा,यादवों की ढाणी, सौलावता सिरोही,मावतों की ढाणी, सैनिपुरा,पालवास,आकोदा भेंरू बाबा की ढाणी,में प्रचार के दौरान जबरदस्त स्वागत और अभिनंदन से भावुक हुए

निर्मल कुमावत ने कहा कि आपके द्वारा मुझे दिए गए अभुतुपूर्व प्यार और आशीर्वाद को मैं हमेशा अपने दिल में संजो कर रखूंगा,तथा डबल इंजन की सरकार में सूद समेत वापस लोटाऊंगा इसके साथ ही वर्तमान प्रदेश सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए निर्मल कुमावत ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान हुए

घपले घोटाले कुर्सी के खेल में व्यस्त रही इस सरकार ने छोटी छोटी बच्चियों के साथ हूए घिनौने तथा शर्मसार करने वाले कृत्यों पर लगाम लगाने में विफल रही अकर्मण्य एवम् असंवेदनशील प्रदेश सरकार पर वोट की चोट करने का सही समय अब आ गया है,

हमे मोदी जी की केंद्र सरकार के साथ ताल मिलाते हुए बीजेपी को अब तक की विशाल जीत दिलाते हुए आगामी 25 तारीख को फुलेरा विधानसभा में कमल के सामने वाले बटन को दबाकर जीत का रिकॉर्ड आप स्वयं के नाम दर्ज कराना है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवकरण गुर्जर,नटवर पारीक,कान सिंह मंडपी,सुरेश चौहान, गोपी पोसवाल गुर्जर, विनोद सांभरिया, प्रभु यादव, छोटू यादव, कानाराम गुर्जर, भंवर गुर्जर, लक्ष्मण वर्मा सरपंच, रामनारायण चौधरी, नोरत प्रजापत, गोवर्धन प्रजापत, गोविंद प्रजापत, मूलचंद कुमावत, सूरजमल गुर्जर, गोगाराम भड़ाना, शिवजी राम भढ़ाना, सत्यनारायण ढोली पूर्व सरपंच सहित आने को नागरिक बंधु बहन उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News







