[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेरुन्दा  को एनएमएमएस परीक्षा केंद्र बनाये जाने पर जताई खुशी


  (बाबूलाल सैनी) पादूकलां।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेरुन्दा मेंआज एनएमएमएस परीक्षा का केन्द्र बनाये जाने पर विद्यार्थियों व अभिभवकों ने खुशी जताई।रामप्रकाश डांगा वरिष्ठ अध्यापक पादू खुर्द ने बताया कि नजदीक परीक्षा केंद्र होने से विद्यार्थियों की उपस्थिति बढेगी।

यह केंद्र प्रवर्तिक योजना है इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा किया जाता हैं चयनित अभ्यर्थियों को चार वर्ष तक एक हजार रुपये प्रति माह कुल अड़तालीस हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलती हैं।यह केवल सरकारी स्कूलों के कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिएहोती हैं।इस अवसर पर पूराराम, मदनराम, ओमाराम, रमेश लूना आदि अभिभावकों ने खुशी जताई।                  .

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]