( बाबूलाल सैनी)
पादूकलां।राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा सतरंगी सप्ताह के तहत “हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम ” की अवधारणा के अन्तर्गत ग्रीन कलर थीम के साथ दिव्यांग मतदाताओ की ट्राई साईकिल रैली के माध्यम से कस्बे के चारभुजा मंदिर के पास नाईयों का मोहल्ला,राजपुतों मोहल्ला चारभुजा मंदिर सदर बाजार ग्राम पंचायत प्रमुख मार्ग होते हुए रैली निकाली गई। मतदाताओं को ढोलबजाकर जागरूकता का संदेश दिया।
आदि क्षेत्र के मतदाताओ को 25 नवम्बर 2023 को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास अधिकारी रमेश मीणा ने इस रैली मे उपस्थित रहकर मतदाताओ को बताया कि विधान सभा चुनाव 2023 मे 25 नवम्बर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्र परअपना वोट जरूर डाले।
साथ ही अवगत कराया कि मतदाता पहचान पत्र नही होने की स्थिति मे भी बारह प्रकार के दूसरे दस्तावेजो के आधार पर भी मतदान किया जा सकेगा जिनमे मुख्य रूप से आधार कार्ड, जॉब कार्ड, पे न कार्ड, ड्राइविंगलाईसेंस सहित अन्य दस्तावेज है। दिव्यांग मतदाता लक्ष्मी सेन पुत्री प्रकाश सेन लोकतंत्र के महान पर्व पर सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम मे ग्राम विकास अधिकारी रमेश मीणा बीएलओ गजेंद्र सिंह राठोड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज सेन महा नरेगा मेट शिवनारायण सैन, सुशील भाटी,झुमरलाल सैन, शेरसिंह राठोड, सुवालाल प्रजापत,अनुप सेन,सुशील सेन,ओमप्रकाश सेन,कानु सेन, विनोद सैनी,कंचन देवी सोहनी देवी गीता देवी,सुशीला देवी,जसोदा देवी, नोरतीदेवी, युवा शक्ति महिलाऐं ग्रामीण मौजूद रहे।