[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सुगम मतदान हेतु स्काउट गाइड स्वयंसेवक मतदान केंद्रों पर देंगे सेवाएं

नागौर, 21 नवम्बर।
विधानसभा चुनाव मे सुगम मतदान हेतु जिले भर मे स्काउट गाइड मतदान केन्द्रो पर विशेष योग्यजनों, वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र पर सहयोग देंगे।

सीओ स्काउट एम असफाक पँवार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार जिले मे सभी मतदान केन्द्रो पर स्काउट गाइड, एनसीसी (N.C.C) व राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S) के स्वयं सेवक नियुक्त किये गए है जो मतदान दिवस, 25 नवम्बर को विशेष योग्यजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सुगम मतदान के लिए साइनेज का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया की प्रत्येक मतदान बूथ पर 2-2 स्वयं सेवक नियुक्त किये गये ।

सभी स्वयं सेवकों को ब्लॉक स्तर पर पीईईओ व स्काउट गाइड सचिव स्तर पर सीबीईओ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें अपने दायित्वों की जानकारी दी गई है । सीओ स्काउट ने बताया कि नागौर शहर के मतदान केन्द्रो पर नियुक्त स्वयं सेवकों को स्काउट गाइड कार्यालय नागौर मे सचिव राजेश देवड़ा के नेतृत्व मे प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी, सयुंक्त सचिव इंद्रा बिश्नोई, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी स्वयं सेवकों को पूर्ण अनुशासित रहते हुए सेवाए देने हेतु प्रेरित किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]