[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कार्तिक मास में चल रही प्रभात फेरी के आखिरी दिन पर हुआ समापन



लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी कार्तिक मास में प्रभात फेरी मंडली का आखिरी दिन भक्तों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया । वही गुलाबचंद श्याम सुंदर जगदीश प्रसाद द्वारा प्रभात फेरी भक्तों को दूध पिला कर वे दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया वे प्रभात फेरी मंडली ने जानकारी देते हुए

बताया प्रभात फेरी हर वर्ष कार्तिक मास में गजानंद जी मंदिर से प्रारंभ होकर गली मोहल्ले मन्दिरो में जाकर भजन कीर्तन किया जाता है उसके बाद रघुनाथ मंदिर पहुंचकर महा आरती कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जाता है। इस अवसर पर सैकड़ो भक्तजन मौजूद रहे। प्रभात फेरी को लेकर भक्तों में काफी उत्सव नजर आया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]