फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) के तत्वावधान में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वाविद्यालय, जयपुर में ‘संपूर्ण स्वास्थ्य ’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान की अध्यक्षता प्रो. संजीव शर्मा, कुलपति, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने की। कार्यक्रम का संयोजन कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एवं उप मुख्य राजभाषा अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में नराकास के सभी सदस्य कार्यालयों ने भाग लिया और डॉ. पुनीत चतुर्वेदी द्वारा दिए गए व्याख्यान से लाभान्वित हुए।
व्याख्यान में व्यक्ति के संपूर्ण स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए सभी पहलुओं की जान कारी दी गई और अपनी दिनचर्या को स्वस्थ्य रखने के तरीके बताए गए।
प्रो. संजीव शर्मा, कुलपति ने खान-पान, आराम आदि विषयों पर विचार व्यक्त किये और उन्होंने अपेक्षा की सभी प्रतिभागीगण स्वयं इन स्वस्थ दिनचर्या का पालन करते हुए अपने समाज में भी इसका प्रसार करेंताकि स्वस्थ सामाजिक जीवन का विकास हो।
कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेल ने नराकास के तत्वावधान में अन्य सदस्य कार्यालयों को भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा सभी प्रतिभागियों को आयुर्वेद किट दिए गए।