[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विधार्थियो को निशुल्क नोटबुक वितरित की


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शिक्षा के प्रति अग्रसर सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ द्वारा समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में मध्यम व गरीब विद्यार्थियों की हर संभव सहायता की जाती है। इसी प्रकार संस्था द्वारा मकराना की निकटवर्ती ग्राम पंचायत के जुसरी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय जाकोलाव नाडा में प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क नोटबुक वितरित की गई।

इस अवसर पर संस्था प्रधान मनीष शर्मा व अभिभावकों की ओर से भामाशाह बजरंगलाल तापड़िया और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया। गौरतलब है कि फाउंडेशन द्वारा संस्कृत विद्यालयों में अध्यापक पूर्ति के साथ शिक्षण सहायक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है। जिससे हर वर्ग तक शिक्षा पहुंच सकें। इस अवसर पर अध्यापक ऋत्विक चोटिया, चैनसुख शर्मा, सिमा, एस एमसी के सदस्य सहित अन्य उपस्तिथ रहें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]