जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
नागौर 4 दिसंबर। नागौर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न हेल्थ इंडिकेटर्स पर प्रस्तुत किए गए स्लाइड प्रेजेंटेशन पर दी गई रिपोर्ट को देखने के बाद जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने कहा कि नागौर जिले का सरकारी स्तर पर चिकित्सा ढांचा और अधिक मजबूत किया जाए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि हेल्थ स्कीम पर गंभीरता से काम नहीं करने वाले और कम प्रगति वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को अपने काम में सुधार लाना चाहिए। आम आदमी को सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त मेडिकल स्टाफ पूरे दायित्व के साथ काम करें। जिला कलेक्टर ने समस्त सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर मिल रही हेल्थ फैसिलिटी को और अधिक उन्नत करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने सब सेंटर लेवल पर एएनसी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप जिला अस्पताल एवं जिला अस्पताल स्तर तक संस्थागत प्रसव को और अधिक बढ़ावा देने, नियमित टीकाकरण का लाभ सभी शिशुओं को प्रदान करने तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के निर्धारित टारगेट पूरे करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने वर्तमान में संचालित चिरंजीवी योजना की अब तक की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद कहा कि जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर इस ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैशलेस इलाज महिया करवाते हुए अधिक से अधिक पैकेज बुक किए जाएं। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पेशेंट वाउचर का बैकलॉग सभी चिकित्सा संस्थान सही करें। उन्होंने कहा कि ई औषधि सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सभी चिकित्सा संस्थान नियमित रूप से करें। राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए जिन चिकित्सा संस्थानों पर माइक्रोस्कोप नहीं है, वहां इसकी तत्काल प्रभाव से सप्लाई सुनिश्चित की जाए।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश वर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुशताक अहमद, पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश पंवार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी ने भी विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर मीजल्स रूबेला उन्मूलन हेतु निमित्त टीकाकरण एवं वीपीडी सर्विलांस सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम हेतू कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में उक्त विषय पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर अनुरोध तिवारी ने स्लाइड प्रेजेंटेशन के जरिए पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की।
बैठक में जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉक्टर श्रवण राव, जिला औषधि भंडार प्रभारी डॉक्टर राजेश पाराशर डेगाना के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सारण, भेरूंदा के बीसीएमओ डॉक्टर राजेंद्र चौधरी,रियां बड़ी के बीसीएमओ डॉक्टर चैना राम, खींवसर के बीसीएमओ डॉ जैके सैनी, जिला लेखा प्रबंधक जीवन पाल एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।