
दल का जगह जगह किया भव्य स्वागत,
नाथद्वारा नगर की खमनोर पंचायत समिति मुख्यालय से आज महाराणा विश्व राज सिंह जी मेवाड़ के विधान सभा चुनाव में विजय होने पर खमनोर से पैदल कार्य कर्ताओं का दल नाथद्वारा आया जिसका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया

साथ ही दल ने ठाकुरजी के रराज भोग के दर्शन किए साथ ही दल का नाथद्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा शंभू शर्मा, सहित कई कार्य कर्ताओ ने चौपाटी बाजार पर स्वागत किया गया इस अवसर पर कई कार्य कर्ता पधाधीकारी मौजूद थे।


Author: Aapno City News
